logo-image

कोविड वार्ड में कुत्ते सो रहे हैं, कोरोना मरीज अपनी व्यवस्था खुद करें!

इज्जत नगर मंडल के रेलवे हॉस्पिटल के कोविड मेल वार्ड में मौजूद बेड पर मरीजों के बजाए आवारा कुत्ते सो रहे हैं.

Updated on: 28 Nov 2020, 01:03 PM

नई दिल्ली:

हमारे देश में सरकारी अस्पतालों की क्या स्थिति है, इसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है. महामारी के इस दौर में पूरा देश कोरोना वायरस के तांडव से जूझ रहा है. मामले कम होने के बाद अचानक तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने एक बार फिर शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

ये भी पढ़ें- जीवन में फिर कभी सेक्स नहीं कर पाएंगे रेपिस्ट, सरकार बना रही है सख्त कानून

कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में बेडों की संख्या घटने लगी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. बरेली स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के रेलवे हॉस्पिटल में घनघोर लापरवाही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- दादी की इच्छा पूरी करने के लिए भाइयों ने किया ऐसा काम, हेलिकॉप्टर की गरज से गूंज उठे दो गांव

जहां एक तरफ कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड नहीं है, वहीं दूसरी ओर इज्जत नगर मंडल के रेलवे हॉस्पिटल के कोविड मेल वार्ड में मौजूद बेड पर मरीजों के बजाए आवारा कुत्ते सो रहे हैं. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम कोरोना वायरस के प्रति कितने गंभीर और जिम्मेदार हैं.