18000 साल से बर्फ में दबा था यह 'कुत्‍ता', बाल, नाक और दांत बिल्कुल सही सलामत

एक, दो नहीं पूरे 18 हजार साल साइबेरिया के बर्फ में दबे एक जानवर की लाश मिली तो वैज्ञानिक भी हैरान रह गए.

एक, दो नहीं पूरे 18 हजार साल साइबेरिया के बर्फ में दबे एक जानवर की लाश मिली तो वैज्ञानिक भी हैरान रह गए.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
18000 साल से बर्फ में दबा था यह 'कुत्‍ता', बाल, नाक और दांत बिल्कुल सही सलामत

18 हजार साल साइबेरिया के बर्फ में दबे एक जानवर की लाश मिली है( Photo Credit : Photo: S Fedorov)

एक, दो नहीं पूरे 18 हजार साल साइबेरिया के बर्फ में दबे एक जानवर की लाश मिली तो वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. कोई इसे कुत्‍ता कह रहा है तो कोई भेड़िया, लेकिन सबसे आश्‍चर्य की बात ये है कि इतने साल से बर्फ में दबे रहने के बावजूद इसके शरीर के बाल, नाक और दांत बिल्कुल सही सलामत हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस कुत्ते का शव भेड़ियों और आधुनिक कुत्तों के बीच एक कड़ी का काम कर सकता है.

Advertisment

बीबीसी के मुताबिक स्वीडन के सेंटर फॉर पेलियोजेनेटिक्स में शोधकर्ता डेव स्टेनटन ने सीएनएन को बताया कि कुत्ते की डीएनए सीक्वेंसिंग से पता चलता है कि वह ऐसी प्रजाति से है जो कुत्तों और भेड़ियों के समान पूर्वज हुआ करते थे. उन्होंने कहा, ''हमें उस शव से बहुत सारा डाटा मिला है और इतने ज़्यादा डाटा से आप ये पता करने की उम्मीद कर सकते हैं कि वो कुत्ता किस प्रजाति से है.''

इसी सेंटर के एक अन्‍य शोधकर्ता लव डेलन ने एक ट्वीट में सवाल किया है कि क्या ये शव भेड़िये के बच्चे का है या सबसे पुराना कुत्ता मिला है. इस कुत्ते का नाम डोगर रखा गया है याकुट भाषा में जिसका मतलब होता है दोस्त.

दरअसल माना जाता है कुत्‍ते भेड़ियों के वंशज हैं . अभी तक यह तथ्‍य सामने नहीं आ पाया कि कुत्ते कब पालतू बन गए. जबिक भेड़िए खतरनाक जंगली जानवर होते हैं. 2017 में प्रकाशित हुए एक अध्ययन में बताया गया था कि कुत्तों को पालतू बनाने की शुरुआत 20 से 40 हज़ार साल पहले हुई थी.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

ajab gajab news Dog
      
Advertisment