logo-image

इस शख्स के पेट से निकला महिला का अंग, डॉक्टर भी हो गए दंग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 50 साल के युवक के साथ घटी घटना बता रहे हैं

Updated on: 18 Mar 2019, 04:50 PM

New Delhi:

आजकल विज्ञान ने बहुत बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, अब ज्यादातर बीमारियों का इलाज करना भी आसान हो गया है. बोला जाता है कि विज्ञान को धोखा नहीं दिया जा सकता है. हम आपको उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 50 साल के युवक के साथ घटी घटना बता रहे हैं. जिसे जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के 50 वर्षीय शरीफ अली के पेट में कभी-कभी दर्द रहता था. दवाइयों का असर भी नहीं होता था तो कभी-कभी कुछ दवाओं से दर्द में आराम भी आ जाता था.

यह भी पढ़ें- मौत से लड़ रहा था 3 दिन का कश्मीरी बच्चा, CRPF ने जवान ने यूं बचाई जान और कायम की इंसानियत की मिसाल

शरीफ अली को लगा की पेट में हार्निया की परेशानी के कारण दर्द होता है. अली हरदोई के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए. जहां डॉक्टरों ने कुछ टेस्ट किए. उसके बाद चिकित्सा जगत को हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें- एक बाल्टी पानी को लेकर हुआ भयानक झगड़ा, दुकानदार ने पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला

पता चला है कि हार्निया का ऑपरेशन कराने आए शरीफ अली के पेट में डॉक्टरों को महिला प्रजनन अंग ‘uterus’ नजर आया. डॉक्टरों को इसका पता तब चला जब उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके उनके पेट से मौजूद महिला अंगों को निकाल दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा मामला पहली बार देखा गया है.