क्या आपके हाथों में भी बनता है आधा चांद, तो यहां जानिए इसका मतलब

हाथों की सबसे छोटी उंगली के नीचे हृदय रेखा होती है जो दोनों हाथों में एक जैसी रहती है. दोनों हाथों को मिलाएं तो ये रेखा मिकर आधा चांद बनाती है लेकिन जरूरी नहीं कि ये आंधा चांद हर किसी के हाथ में बना हो

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
hands

क्या आपके हाथों में भी बनता है आधा चांद( Photo Credit : फाइल फोटो)

लोग हमेशा अपने भविष्य को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हमारे आने वाले दिन कैसे होंगे, हमारी नौकरी कैसी लगेगी, हमारी जीवन साथी कैसा होगा, हमारी आर्थिक स्थिति कैसी होगी, अक्सर हम इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए कई ज्योतिषियों के पास जाते हैं. हस्तरेखा को प्रामाणिक विद्याओं में से एक माना जाता है जिससे हाथों की रेखाओं से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. ये हाथों की रेखा कई तरह के चिह्न बनाती जिसमें कुछ शुभ होती है तो कुछ अशुभ. ऐसा ही एक चिह्न है आधा चांद का बनना. आखिर क्या है इस आधे चांद का मतलब आइए जानते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शादी कर फंस गए, 22 दिनों से स्कूल भवन में दूल्हा, दुल्हन और बाराती

हाथों की सबसे छोटी उंगली के नीचे हृदय रेखा होती है जो दोनों हाथों में एक जैसी रहती है. दोनों हाथों को मिलाएं तो ये रेखा मिकर आधा चांद बनाती है लेकिन जरूरी नहीं कि ये आंधा चांद हर किसी के हाथ में बना हो. कहते हैं जिन लोगों के हाथों में आधा चांद बनता है वो बेहद आकर्षक होते हैं और अपने जीवनसाथी को लेकर बेहद भावुक होते हैं.

यह भी पढ़ें: इस तरह की स्त्रियां होती हैं भाग्यशाली, घर में नहीं होती आर्थिक समस्या

वहीं जिन लोगों की हाथ की रेखा सीधी बनती है, ऐसे लोग बेहद शांत और दयालु होते हैं. वहीं जिन लोगों की दोनो हथेली जोड़ने पर आधा चांद नहीं बन रहा है या हृदय रेखा आपस में जुड़ती हुई नहीं दिखती तो वो लोग लापरवाह होते हैं

half moon hand reading astrolgy
      
Advertisment