ये है दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर, जिसमें इस खास उद्देश्य के लिए जाती हैं महिलाएं

इस मंदिर का निर्माण करीब 600 साल पहले मात्सुगोका टोकेई-जी के नाम से हुआ था. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं अपनी शादी तुड़वाने की उम्मीद के से आती हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Japan Divorce Temple

Divorce Temple Japan( Photo Credit : Google )

Japan's Divorce Temple: भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी लाखों मंदिर है. जिनमें कंबोडिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और जापान का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है. आज हम आपको जापान के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो दुनियाभर में अपने आप में सबसे अलग मंदिर है. क्योंकि जहां सभी मंदिरों में श्रद्धालुए अपने सुखमय जीवन और जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ करने की कामना करते हैं तो जापान के इस मंदिर में महिलाएं अपने पति से दूर जाने यानी तलाक लेने के लिए आती हैं. इसीलिए इस मंदिर को डाइवोर्स टेंपल यानी तलाक वाला मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर का निर्माण करीब 600 साल पहले मात्सुगोका टोकेई-जी के नाम से हुआ था. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं अपनी शादी तुड़वाने की उम्मीद के साथ आती हैं.

Advertisment

मंदिर में आती हैं पति के अत्याचार की शिकार महिलाएं

बताया जाता है कि, जापान में महिलाएं जब अपने पतियों के अत्याचार और बुरे बर्ताव के चलते घर सेचली जाती थीं तब ये मंदिर ही उनकी शरणगाह बनता था. जानकारी के मुताबिक, साल 1185 और 1333 के बीच जापान में महिलाओं को सीमित कानूनी अधिकार ही मिलते थे. इसके अलावा उन्हें तमाम तरह की सामाजिक रोकटोक से भी गुजरना पड़ता था.

publive-image

महिलाओं के लिए शरणगाह बना मंदिर

कहा जाता है कि तमाम महिलाएं अपने पतियों के अत्याचार से आकर इस मंदिर में रुकने लगी. उसके बाद धीरे-धीरे ये मंदिर महिलाओं के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया. फिर धीरे धीरे ये मंदिर महिलाओं के लिए एक संस्था जैसा बन गया जो उन्हें उनके पतियों से दूर यानी तलाक कराने के काम आने लगा.

जापान के कामकुरा शहर में स्थित ये अनोखा मंदिर

बता दें कि ये अनोखा मंदिर जापान के कानागावा राज्य के कामकुरा शहर में स्थित है. जिसे टेकोजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण ये मंदिर बौद्ध मन्दिर है. ऐसा कहा जाता है कि जब महिलाओं के पास खुद के हक में अधिकार नहीं होता था तब जापान में तलाक लेने का कोई प्रावधान नहीं था. तब इस मंदिर का निर्माण किया गया था.

publive-image

जापान में कई नामों से जाना जाता है ये मंदिर

जापान के लोग इस मंदिर को कई नामों से जानते हैं. जिसमें काकेकोमी-डेरा, रिश्ते को तोड़ने वाला मंदिर, भगोड़ी महिलाओं का मंदिर या फिर तलाक मंदिर के नाम से जानते हैं. इस मंदिर में सुंदर बगीचों के साथ वास्तुकला की सुंदर छटा देखने को मिलती है. वैवाहिक जीवन में तमाम कष्ट झेलने वाली महिलाओं के लिए ये मंदिर सुरक्षित ठिकाना है.

मंदिर जारी करता है महिलाओं के तलाक सर्टिफिकेट

बता दें कि महिलाओं को इस मंदिर में आकर ऐसे ही तलाक नहीं दे दिया जाता. बल्कि अब मंदिर महिलाओं को आधिकारिक रूप से तलाक का सर्टिफिकेट भी जारी करता है. जिसे सूफुकु-जी के नाम से जाना जाता है. जिसमें शादी से जड़े सभी कानूनी पहलुओं के बारे में बताया गया है.

Source : News Nation Bureau

japan Unique Temple Temple in Japan mysterious temples Divorce Temple Weird News
      
Advertisment