/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/30/pjimage-29.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
पुणे में एक हीरा कारोबारी को उसके पालतू कत्ते ने बड़ा झटका दे दिया. दरअसल बताया जा रहा है कि पुणे में एक हीरा कारोबारी के घर में पले कुत्ते ने खेल-खेल में हीरे निगल लिए. जब ये बात कारोबारी को मालूम हुई तो उसके होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि उन हीरों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी. इसके बाद कुत्ते को झट से अस्पताल ले जाया गया जहां हीरों को निकालने के लिए कुत्ते के पेट का ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर हुए हैरान
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को कुत्ते के पेट हीरो के साथ जो चीजें मिली, उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. लाखों के हीरे निगलने पर कारोबारी कुत्ते को लेक अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने भी झट से कुत्ते का ऑपरेशन कर दिया ताकि हीरे को निकाला जा सके.
डॉक्टरों ने जब कुत्ते का ऑपरेशन किया तो उसके पेट में दोनों हीरे मिल गए. लेकिन डॉक्टरों को इसके अलावा और भी कुछ मिला. जिसमें एक सूई, कोट के दो बटन, रबर का तार और कुछ धागे भी मिले. डॉक्टरों का कहना है फिलहाल कुत्ता बिल्कुल ठीक है और हीरा कारोबारी उसे घर वापस ले गया है. डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ता चमकने वाली चीजों को देखकर आकर्षित होता होगा इसलिए उसने पहले कभी सूई, रबर और कोट के बटन को नगल लिया होगा. डॉक्टर्स ने कहा कि हमने कुत्ते के पेट से हीरे और अन्य सभी चीजें निकाल दी हैं. कुत्ता जल्ही ही ठीक हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau