शारीरिक संबंध बना रहा था कपल, तभी पति को आया गुस्सा और...

21 साल के एक युवक ने सेक्स के दौरान अपनी पत्नी का रेजर ब्लेड से गला काट दिया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की लेकिन वह बच गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
शारीरिक संबंध बना रहा था कपल, तभी पति को आया गुस्सा और...

शारीरिक संबंध बना रहा था कपल, तभी पति को आया गुस्सा और...( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

21 साल के एक युवक ने सेक्स के दौरान अपनी पत्नी का रेजर ब्लेड से गला काट दिया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी ने खुद की भी जान लेने की कोशिश की लेकिन वह बच गया.

Advertisment

यह मामला ब्राजील के साओ पौलो राज्य के वर्जी पॉलिस्टा नाम के इलाके का है. यहां इन्टिमेट मोमेंट के दौरान एक युवक ने अपनी पत्नी की जान ले ली. युवक ने पत्नी की ब्लेड से गला दबाकर जान ले ली. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक मर्सिलो अरौजो को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक मर्सिलो अरौजो ने अपनी पत्नी मर्सिलो की जान ले ली. मामला 22 दिसंबर 2019 का है. पुलिस ने करीब 6 हफ्ते तक इस मामले की जांच गंभीरता से की. पुलिस को जांच में कुछ सबूत भी मिले थे, पूछताछ के दौरान आरोपी अपने बयान बार बार बदल रहा था जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया.

पुलिस ने जांच में पाया कि फ्रैसिने तीसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता रहता था. घटना के बाद जब पुलिस इनके घर पहुंची तो आरोपी गंभीर हालत में था. उसके गर्दन और कलाई पर चोट के निशान थे. पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी ने खुद को पीड़ित के तौर पर दिखाने की कोशिश की लेकिन बाद में सच्चाई सामने आ गई.

Source : News Nation Bureau

physical relationship wife murder Sex
      
Advertisment