Advertisment

कोरोना की सभी खबरें बुरी ही नहीं, बल्कि कुछ Good News लेकर भी आया, जानें 15 अच्छी खबरें

कोरोना की सभी खबरें बुरी ही नहीं बल्कि कुछ गुड न्यूज यानी अच्छी खबर भी आ रही है. जिसे देखकर आप तसल्ली कर सकते हैं कि कोरोना को मात दिया जा सकता है अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरते तो.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus

जानें 15 Good News जो राहत देने वाली है( Photo Credit : प्रतिकात्मक इमेज)

Advertisment

कोरोना वायरस (CoronaVirus) हर इंसान के मन डर बैठ गया है. जिस कदर पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ रही है और लगातार मौत हो रही है उसे देखते हुए लोग पहुंच परेशान है. लेकिन क्या आपको पता है कि कोरोना की सभी खबरें बुरी ही नहीं बल्कि कुछ गुड न्यूज यानी अच्छी खबर भी आ रही है. जिसे देखकर आप तसल्ली कर सकते हैं कि कोरोना को मात दिया जा सकता है अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरते तो. तो चलिए बताते हैं कुछ गुड न्यूज के बारे में.

1.चाइना के वुहान से निकला कोरोना वायरस वहां तबाही मचाते हुए पूरी दुनिया में फैल गई. चाइना में 81,093 लोग पॉजिटिव निकले. जिसमें से 72,703 लोगों को ठीक कर दिया गया. जबकि 3,270 लोगों की मौत हो गई. लेकिन अब चाइन में स्थिति कंट्रोल में है.चीन ने अपने कोरोना वायरस के अपने अंतिम हॉस्पिटल को बंद कर दिया है. उनके पास ज्यादा नए मामले नहीं आए हैं.

इसे भी पढ़ें:नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, गरीबों को 1 महीने मुफ्त में राशन, मेडिकल स्टाफ को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

2.भारत में डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस की दवा इजाद करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. जयपुर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज़ों को रेट्रोवायरल ड्रग के ज़रिए ठीक किया गया है. डॉक्टर्स ने एचआईवी एंटी ड्रग लोपिनाविर (LOPINAVIR) और रिटोनाविर (RITONAVIR) एंटी ड्रग का उपयोग करके तीन कोरोना पॉजिटिव को ठीक कर दिया गया. वे विश्व स्तर पर इसी दवा का सुझाव देने जा रहे हैं.

3.वहीं एपल ने चाइना में स्थित अपने सभी 42 स्टोर को खोल दिए हैं. 1 फरवरी को एपल के सभी स्टोर को बंद कर दिए गए थे. लेकिन उसे फिर से खोल दिया गया.

4.क्लीवलैंड क्लिनिक ने COVID-19 का एक टेस्ट विकसित किया जो घंटों में रिजल्ट देता है.

5.साउथ कोरिया से भी राहत की खबर आई है. यहां कोरोना के नए केस में गिरावट दर्ज की गई है.

6.कीनिया में कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई.

7.इटली कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उनके यहां यूरोप की सबसे पुरानी आबादी है यानी सबसे ज्यादा बुजुर्ग रहते हैं.

और पढ़ें:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऐलान, लॉकडाउन तोड़ने पर कल से होगी कड़ी कार्रवाई

8.इजरायल के वैज्ञानिक कोरोना वायरस का वैक्सीन के विकास की घोषणा कभी भी कर सकते हैं.

9.अमेरिका के मैरीलैंड के तीन मरीज कोरोना वायरस से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं.

10.कनाडा के वैज्ञानिकों का एक नेटवर्क कोविड-19 के रिसर्च में शानदार प्रगति कर रहे हैं.

11.तुलसा काउंटी का पहला कोरोना पॉजिटिव केस रिकवर हो गया है. मरीज का दो टेस्ट नेगेटिव आया है जो रिकवरी को दिखाता है.

12.दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिन सात मरीजों का इलाज चल रहा था वो रिकवर हो चुके हैं.

13.सैन डियागो बायोटेक कंपनी ड्यूक यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीन विकसित कर रही है.

14.कोरोना से रिकवर हुए नए पैसेंट का प्लाजमा दूसरे कोविड इंफेक्टेड का इलाज कर सकता है.

15.इरास्मस मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस के खिलाफ एक एंटीबॉडी का दावा किया है.

Source : News Nation Bureau

corona china death corona-virus china covid19 coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment