'स्पेशल ऑप्स' के साथ ओटीटी पर काम करना मेरे लिए बड़ा अवसर: शिवम नायर
रैपिडो ऐप पर महाराष्ट्र सरकार की सख्ती, परिवहन मंत्री बोले - गैरकानूनी सेवाएं बर्दाश्त नहीं
पुण्यतिथि विशेष: तिरंगा निर्माता पिंगली वेंकैया हैं राष्ट्र का मान, जिन्होंने भारत की पहचान को दिया रंग
भारत-फ्रांस ने इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और ड्रोन रोधी युद्धाभ्यास किया
Bihar Elections: बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल बोले- INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए था
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर, गर्मी से मिलेगी राहत
निफ्टी स्मॉलकैप 250 में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 17.83 प्रतिशत की वृद्धि
तीन चीतों से हायना ने छीना शिकार, देख लोग बोले- नहीं रहा है विश्वास
झारखंड के देवघर में युवक को गोलियों से भूना, परिवार में पसरा मातम

गलती से मिली 286 गुना सैलरी! शख्स बोला अब मेरी मौज- ले रहा हूं रिजाइन, हुआ रफ्फू चक्कर

Company Accidently Paid 286 Times Salary To Employee: ताजा मामला चिली से आ रहा है. यहां एक कंपनी ने गलती से अपने एम्पलॉई को उसकी सैलरी का पूरा 286 गुना अमाउंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया.

Company Accidently Paid 286 Times Salary To Employee: ताजा मामला चिली से आ रहा है. यहां एक कंपनी ने गलती से अपने एम्पलॉई को उसकी सैलरी का पूरा 286 गुना अमाउंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Company Accidently Paid 286 Times Salary To Employee

Company Accidently Paid 286 Times Salary To Employee( Photo Credit : News Nation)

Company Accidently Paid 286 Times Salary To Employee: अगर किसी शख्स को गलती से उसकी कंपनी सैलरी का कई गुना ज्यादा रकम दे दे तो उसे क्या करना चाहिए, हालांकि मामला थोड़ा गंभीर है. साथ ही ऐसा होने के चांस भी ना के बराबर हैं. लेकिन अगर किसी के साथ ऐसा वाक्या घट जाए तो लालच दस्तक ना दे ऐसा होना नामुमुकिन होगा. दरअसल ताजा मामला चिली से आ रहा है. यहां एक कंपनी ने गलती से अपने एम्पलॉई को उसकी सैलरी का पूरा 286 गुना अमाउंट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. बस फिर क्या था जैसे ही कंपनी में काम कर रहे शख्स को इसकी जानकारी लगी उसने भी मौके पे चौका लगाया और रिजाइन लेकर नौ- दो ग्यारह हो गया. यह घटना पिछले महीने की ही है. जब चिली के एक शख्स को उसकी कंपनी ने गलती से 1.4 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.

Advertisment

लौटा दूंगा पैसा बोलकर हुआ लापता
यह घटना चिली की एक बहुत बड़ी कंपनी consorcio industrial de alimentos s.a की है. कंपनी ने गलती से अपने एक एम्प्लोई के नाम 5 लाख पेसो यानि 43 हजार इंडियन रुपये की जगह 16.54 करोड़ पेसो (करीब 1.42  करोड़ इंडियन रुपये) ट्रांसफर कर दिए. कंपनी को जब अपनी इस गलती का अहसास हुआ तो एम्पलॉई से संपर्क किया गया. एम्पलॉई ने भी कंपनी को अतिरिक्त रुपये लौटा देने की बात कही लेकिन बाद में वह अपनी ही बात से मुकर गया उल्टा कंपनी को रिजाइन दे दिया.

ये भी पढ़ेंः 30 सालों से वीरान आइलैंड पर अकेले जीवन काट रहा शख्स, अब लौटा घर!

कंपनी ले रही है कानून की मदद 
कंपनी का एम्पलॉई कंपनी को 2 जून को अपनी रेजिगेशन देकर फरार हो चुका है. मजबूरन कंपनी को अब कानून की मदद लेनी पड़ रही है. फिलहाल एम्पलॉई का कुछ अता-पता नहीं है दूसरी ओर कंपनी अपनी गलती पर पछता रही है और पैसों के लौटने के इंतजार में है.

HIGHLIGHTS

  • कंपनी ने पिछले महीने कर दी थी ज्यादा रकम ट्रांसफर
  • एम्पलॉई से पैसे लौटाने की बात की पर हुआ रफ्फू चक्कर
  • कंपनी अब एम्पलॉई को ढूंढ़ने के लिए कानून की मदद ले रही
offbeat Offbeat News latest offbeat news Offbeat Story trending offbeat news Company Accidently Paid 286 Times Salary
      
Advertisment