OMG: व्यक्ति के गले में 8 साल तक अटका रहा सिक्का, जटिल ऑपरेशन के बाद BHU के डॉक्टरों ने निकाला 

UP: एक इंसान कैसे अपने श्वास नली में पच्चीस पैसे के सिक्के को लेकर आठ साल तक जिंदा रह सकता है, जो भी सुनता है वो हक्का बक्का रह जाता है

UP: एक इंसान कैसे अपने श्वास नली में पच्चीस पैसे के सिक्के को लेकर आठ साल तक जिंदा रह सकता है, जो भी सुनता है वो हक्का बक्का रह जाता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coin stuck in man neck

Coin stuck in man s neck ( Photo Credit : News Nation)

UP: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे लेकर डॉक्टर भी अचंभित हैं. दरअसल वाराणसी के 42 साल का व्यक्ति प्रदूबन्न अपने श्वांस नली में पच्चीस पैसे के सिक्के को लेकर आठ साल तक जीता रहा है. जब बीएचयू के डॉक्टरों ने एक्स रे किया तो सबके होश उड़ गए. डॉक्टर इस बात को लेकर हैरान थे कि आखिर कैसे आठ साल तक सिक्के को लेकर व्यक्ति जिंदा रह सकता है. इसके बाद बीएचयू की डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर किसी तरह उस सिक्के को बाहर निकाला. 

Advertisment

एक इंसान कैसे अपने श्वास नली में पच्चीस पैसे के सिक्के को लेकर आठ साल तक जिंदा रह सकता है, जो भी सुनता है वो हक्का बक्का रह जाता है. पर ये सच है... वाराणसी के रहने वाले 42 वर्षीय प्रदूबन गंगा स्नान के दौरान सालों पहले कई सिक्के निगल चुके थे, लेकिन एक पच्चीस पैसे का सिक्का उनके गले में ही रह गया. आठ साल बाद अब उन्हें तकलीफ होने लगी तो डॉक्टरों को दिखाया गया. जांच हुई और एक्स रे कराया तो डॉक्टरों के होश फाख्ता हो गए. नजर आया कि श्वास नली में सिक्का अटका हुआ है. इसके बाद बीएचयू के सीनियर डॉक्टर सिद्धार्थ लाखोटिया और डॉ. एस के माथुर के नेतृत्व में कार्डियो थोरेसिक सर्जन और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया है . प्रदूबन् बताते हैं कि क्षेत्रीय सभासद की मदद से आयुष्मान कार्ड बना और उनका ऑपरेशन हुआ और अब वो ठीक हैं.

बीएचयू के सीनियर डॉक्टर डॉं सिद्धार्थ ने बताया कि श्वांस की नली 8 साल से सिक्के के फंसे होने का मामला सामने आया है. जो अपने आप में एक दुर्लभ मामला है. डॉ सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस की नली में सिक्का फंसने की वजह से मरीज अब कभी भी निमोनिया का शिकार हो सकता है. इसके साथ ही पिछले 8 सालों के दौरान सांस की नली में सिक्का फंसने के कारण मरीज का दम भी घुट सकता था, जिसकी वजह से उसकी जान भी जा सकती थी. बताया गया कि नली में सिक्का फंसने की वजह से शख्स को हमेशा सांस लेने में परेशानी रहती थी. हालांकि अब वो बिल्कुल ठीक हैं. डॉक्टर ने वह सिक्का भी दिखाया जो उसकी सांस की नली में अटका हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

Coin stuck in man s neck BHU doctors
      
Advertisment