Christmas Special Google Doodle : क्रिसमस को लेकर गूगल ने बनाया खास डूडल

वहीं अगर आप इस पर पोंइट आउट करेंगे तो आपको 'हैपी हॉलीडेज' (Happy holidays) नजर आएगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Christmas Special Google Doodle : क्रिसमस को लेकर गूगल ने बनाया खास डूडल

Google ने बनाया है christmas पर खास Doodle

सर्च इंजन गूगल(Google) ने मंगलवार को क्रिसमस(christmas) से जुड़ा खास गूगल डूडल(Google doodle) बनाया है. वहीं अगर आप इस पर पोंइट आउट करेंगे तो आपको 'हैपी हॉलीडेज' (Happy holidays) नजर आएगा. साथ ही इस खास डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लोज भी बैठे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 20 साल का हुआ सर्च इंजन गूगल, 150 से अधिक भाषाओं में दे रहा है सेवा

बता दें कि हैपी हॉलीडेज आमतौर पर उत्तरी अमेरिका में क्रिसमस या उससे पहले छुट्टियों के सीजन के लिए बोला जाता है. 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं और क्रिसमस ट्री अपने घर लाते हैं. वहीं क्रिसमस को लेकर बच्‍चों में सेंटा क्‍लॉज को लेकर खासा उत्‍साह रहता है. सेंटा से गिफ्ट पाने को लेकर बच्चों को क्रिसमस के त्‍योहार का साल भर इंतजार रहता है.

Video- गूगल ने भारत की पहली महिला डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि

Source : News Nation Bureau

Christmas Isha Maseeh Doodle Google Doodle Happy Holidays Yeshu Google
      
Advertisment