प्रेमिका पर था बेवफाई का शक, लव टेस्ट करने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम.. कांप जाएगी रूह

सनकी शख्स शराब के नशे में अपनी प्रेमिका के साथ रात के अंधेरे में एक व्यस्त सड़क पर जा पहुंचा.

सनकी शख्स शराब के नशे में अपनी प्रेमिका के साथ रात के अंधेरे में एक व्यस्त सड़क पर जा पहुंचा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
प्रेमिका पर था बेवफाई का शक, लव टेस्ट करने के लिए शख्स ने किया ऐसा काम.. कांप जाएगी रूह

लव टेस्ट के दौरान सड़क के बीचों-बीच खड़ा सनकी प्रेमी

प्रेम संबंधों को बनाए रखने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है और काफी कुछ सहना भी पड़ता है. इसके बावजूद कई बार ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जिनमें तमाम समझौतों के बाद भी रिश्ते टूट जाते हैं. इसके अलावा आज के समय में लोग अपने पार्टनर पर बेवजह शक भी करने लगते हैं, जिसकी वजह से भी उनके रिश्ते खराब हो जाते हैं. कई लोग तो अपने पार्टनर के प्यार का इम्तिहान लेने के लिए तरह-तरह के लव टेस्ट भी करते हैं. इसी कड़ी में चीन से लव टेस्ट का एक भयानक मामला सामने आया है. जिसे पढ़ने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Video: कनाडा में चलते-फिरते सड़क के पास क्रैश हुआ विमान, ट्रक में लगे कैमरे में कैद हुआ भयानक वीडियो

चीन के एक शख्स को अपनी पार्टनर पर शक हुआ तो उसने प्रेमिका का लव टेस्ट करने के लिए एक बेहद ही अजीबो-गरीब और खतरनाक तरीका अपनाया. सनकी शख्स शराब के नशे में अपनी प्रेमिका के साथ रात के अंधेरे में एक व्यस्त सड़क पर जा पहुंचा. शख्स ये देखना चाहता था कि सड़क पर उसे खतरे में देख उसकी प्रेमिका उसे बचाएगी या नहीं. शख्स के इस पागलपन को लड़की पहले तो समझ नहीं पाई, लेकिन फिर भी उसने कई बार अपने प्रेमी को बचाने की पूरी कोशिश की.

ये भी पढ़ें- FIFA Women World Cup 2020 की मेजबानी करेगा भारत, इस खास वजह से मिली बड़ी जिम्मेदारी

शख्स बार-बार सड़क के बीचों-बीच जाकर खड़ा हो जा रहा था. सड़क पर काफी अंधेरा था, जिसकी वजह से कई वाहन चालकों को वह पास में आने के बाद ही नजर आ रहा था. थोड़ी ही देर बाद वो भी हो ही गया, जिसका डर था. शख्स का पागलपन देर तक नहीं चल सका और उसे एक गाड़ी से जबरदस्त टक्कर मार दी. बेवकूफी की वजह से हादसे का शिकार हुए शख्स के सिर और छाती पर काफी चोटें आई हैं. हादसे का शिकार होने के बाद शख्स को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने पुलिस से कहा कि उसे अपने किए पर पछतावा हो रहा है.

Source : Sunil Chaurasia

Viral Video Weird News china Offbeat News Bizarre News love test loyality test
      
Advertisment