थ्येनचिन में 2025 एससीओ डिजिटल अर्थव्यवस्था मंच का उद्घाटन
जन्मदिन विशेष : संजय मांजरेकर को क्रिकेट से ज्यादा उनके बयानों ने दिलाई सुर्खियां
शी जिनपिंग ने आठ फिल्म कलाकारों को लिखा जवाबी पत्र, दिखाई उम्मीदों की नई राह
IND vs ENG: केएल राहुल ने टपकाया जिसका कैच, उसने तो जड़ दी फिफ्टी, भारत की बढ़ी मुश्किलें
ली छ्यांग ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ की वार्ता
पति ने ऐसा क्या कर दिया कि पत्नी के नाक से निकल गए नूडल्स, पूरी कहानी है अजीबोगरीब
Gujarat: वडोदरा हादसे के बाद यहां 42 करोड़ का पुल जर्जर, तोड़ने की तैयारी में प्रशासन, 3.9 करोड़ होंगे खर्च
केंद्र सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 1,345 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना बना रही
लॉर्ड्स टेस्ट : बुमराह के दिए झटकों से संभला इंग्लैंड, लंच तक 7 विकेट पर बनाए 353 रन

10 साल से कूल्हों में हो रहा था भयानक दर्द, X-Ray रिपोर्ट में सामने आई ऐसी सच्चाई.. नहीं होगा यकीन

कुछ समय पहले जब चेन के कूल्हों में हो रहा दर्द पूरी तरह से असहनीय हो गया तो उन्होंने आखिरकार अस्पताल जाने का मन बनाया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चेन के कूल्हों का एक्स-रे किया.

कुछ समय पहले जब चेन के कूल्हों में हो रहा दर्द पूरी तरह से असहनीय हो गया तो उन्होंने आखिरकार अस्पताल जाने का मन बनाया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चेन के कूल्हों का एक्स-रे किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
10 साल से कूल्हों में हो रहा था भयानक दर्द, X-Ray रिपोर्ट में सामने आई ऐसी सच्चाई.. नहीं होगा यकीन

image courtesy: Xiaoxiang Morning Post

आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपने लिए भी समय नहीं निकाल पा रहा है. ऐसे में कामकाजी लोग धीरे-धीरे अपने स्वास्थ्य और छोटी-मोटी समस्याओं को भी नजरअंदाज करने लगते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको चीन का एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं, जो आपको सोचने के लिए मजबूर कर देगा. दरअसल यहां रहने वाले एक 55 साल के शख्स को बीते 10 सालों से कूल्हों में दर्द हो रहा था. लेकिन काम में जबरदस्त व्यस्तता की वजह से चेन नाम का ये शख्स अपनी जांच के लिए अस्पताल भी नहीं जा सका.

Advertisment

ये भी पढ़ें- युवक ने दो गर्लफ्रेंड के साथ एक ही मंडप में रचाई शादी, दूल्हे ने कही ऐसी बात..पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

कुछ समय पहले जब चेन के कूल्हों में हो रहा दर्द पूरी तरह से असहनीय हो गया तो उन्होंने आखिरकार अस्पताल जाने का मन बनाया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चेन के कूल्हों का एक्स-रे किया. कुछ देर बाद एक्स-रे रिपोर्ट में ऐसी सच्चाई सामने आई जिसे देखने के बाद सिर्फ चेन ही नहीं बल्कि डॉक्टरों के भी होश उड़ गए. एक्स-रे रिपोर्ट में मालूम चला कि चेन की कूल्हों में एक-दो नहीं बल्कि 8 सुइयां घुसी हुई थीं. ये सुइयां कपड़ों पर कढ़ाई करने वाली सुइयां थीं.

ये भी पढ़ें- आखिर दिन के उजाले में ही क्यों किया जाता है शवों का पोस्टमॉर्टम, काफी दिलचस्प है पीछे की मुख्य वजह

डॉक्टरों ने चेन से जब इन सुइयों के बारे में पूछा तो उन्होंने अब से करीब 10 साल पहले हुए एक हादसे का जिक्र किया. चेन ने बताया कि वे दस साल पहले कचरे में गिर गए थे. कचरे में काफी सुइयां पड़ी थी जो उनके कूल्हों में जा घुसी थीं. चेन ने बताया कि उन्होंने कई सुइयों को तो निकाल दिया था लेकिन जो सुइयां अंदर धंस गई थीं, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. करीब 4 घंटे तक चले ऑपरेशन में डॉक्टरों ने चेन के कूल्हे से सभी 8 सुइयों को बाहर निकाल दिया. उन्होंने उम्मीद जताई है कि चेन को जल्द ही इस दर्द से राहत मिल जाएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

world news in hindi Weird News China News in hindi China news Offbeat News Bizarre News X-Ray X-Ray Report
      
Advertisment