छात्रों को Online पढ़ाने के दौरान टीचर करता था गंदे काम! सच्चाई जान उड़े सबके होश

Teacher Browsed Porn While Teaching Students: शिक्षक का पेशा सबसे सम्मानजनक माना जाता है. लेकिन क्या हो जब शिक्षक के इस पेशे की गरीमा को ही कोई मैला कर दे.

Teacher Browsed Porn While Teaching Students: शिक्षक का पेशा सबसे सम्मानजनक माना जाता है. लेकिन क्या हो जब शिक्षक के इस पेशे की गरीमा को ही कोई मैला कर दे.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Teacher Browsed Porn While Teaching Students (सांकेतिक)

Teacher Browsed Porn While Teaching Students (सांकेतिक)( Photo Credit : Pexels)

Teacher Browsed Porn While Teaching Students: गुरू को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और उसे विशेष सम्मान का अधिकारी माना जाता है. कहते हैं अपने बच्चे को लेकर माता- पिता जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं वह एक शिक्षक ही होता है. शिक्षक के हवाले माता- पिता अपनी नन्हीं संतान को भी कर देते है. क्यों कि समाज में गुरू यानि शिक्षक का पेशा सबसे सम्मानजनक माना जाता है. लेकिन क्या हो जब शिक्षक के इस पेशे की गरीमा को ही कोई मैला कर दे. ब्रिटेन के एक स्कूल टीचर ने क्लास को पढ़ाने के दौरान ऐसा काम किया कि आप भी एक पल के लिए दंग रहने वाले हैं. दरअसल ब्रिटेन के मेडस्टोन ग्रामर स्कूल  (Maidstone Grammar School) में ग्रामर पढ़ाने वाला 59 साल का शिक्षक डेविड चिडलो (David Chidlow) छात्रो को ऑनलाइन क्लास देते वक्त पोर्न वेबसाइट विजिट करते हुए पाया गया है.

Advertisment

स्कूल को शक हुआ तो जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे
ब्रिटेन के इस ग्रामर टीचर पर आरोप है कि बच्चों को ऑनलाइन क्लास देने के दौरान वह कई बार बीच- बीच में अश्लील वेबसाइट्स  विजिट करता था. यहीं नहीं टीचर क्लास के दौरान पोर्न वेबसाइट्स पर महिलाओं की आपतिजनक तस्वीरें देखता था. उसने लगभग 74 बार महिलाओं की प्रोफाइल खोली हैरानी वाली बात तो ये कि वह यह सब अपने खाली घंटों में नहीं बल्कि बच्चों को पढ़ाते- पढ़ाते ही कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः कंपनी के बोस की दरियादिली! दे रहा वर्कर्स को हफ्ते में तीन दिन आराम

महिलाओं से ईमेल के जरिए मांगता था तस्वीर
स्कूल प्रशासन को टीचर की कुछ हरकतों मामला गड़बड़ लगा तो उस पर नजर रखी जाने लगी. बाद में जब वह रंगे हाथों पकड़ा गया. टीचर ने खुद भी स्वीकारा कि वह यह काम करता था. यहां तक कि उसने ये भी बताया कि वह अक्सर बच्चों को पढ़ाने के दौरान ही  ईमेल के जरिए महिलाओं से उनकी आपतिजनक तस्वीरें भी मांगता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षक स्कूल में साल 2018 से अपनी सेवाएं दे रहा था. डेविड चिडलो (David Chidlow) नाम के शिक्षक को अब स्कूल प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है.

offbeat Offbeat News trending offbeat news Teacher Browsed Porn Teacher Browsed Porn While Teaching
      
Advertisment