राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (lockdown) के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में तमाम दिलचस्प किस्से देखने-सुनने को मिल रहे हैं. दिल्ली में जहां एक मैडम की मसाज के लिए घर में काम वाली बाई बुलाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की तो वहीं एक ड्राइवर को चोरी-छिपे घर बुलाकर कार धुलवाने वाले मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. अब दिल्ली में ही कोराना महामारी (COVID-19) के कारण लागू पूर्णबंद के दौरान प्रेमिका से मिलने जाने के जुनून ने एक युवक को खासी मुसीबत में डाल दिया.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों सामान लेने से किया इनकार फिर भुगतना पड़ा अंजाम
बंद का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. घटनाक्रम के मुताबिक, कंट्रोल रूम को सुसाइड की सूचना मिली थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने एक युवक और युवती को झगड़ते हुए देखा. पूछताछ में पता चला दोनों दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें: दूल्हे ने वीडियो कॉल पर शादी से किया इनकार, थाने पहुंचा लड़की का परिवार, आगे हुआ कुछ ऐसा
लड़की-लड़का दोनों अपने-अपने घरों से मिलने शकरपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे थे. बातचीत के दौरान ही दोनों में झगड़ा हुआ तो इन्हीं में से एक ने सुसाइड करने की पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों ही देशव्यापी लॉकडाउन का पूरी तरह उल्लंघन कर रहे हैं. लिहाजा, पुलिस ने ईस्ट आजाद नगर में रहने वाले लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
यह वीडियो देखें: