/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/22/banana-72.jpg)
पेशाब छिड़क कर बेच रहा था केले, लोगों ने पकड़ा और...( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. करीब आठ लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस बीमारी की अब तक न तो कोई दवा बन चुकी है और न ही कोई वैक्सीन. इधर कुछ और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक फल विक्रेता केलों पर पेशाब छिड़क कर बेच रहा था. लोगों ने इसे देख दिया.
तारेक फतेह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुस्लिम फल विक्रेता को बोतल में पेशाब भरकर केले पर छिड़ककर बेचते पकड़ा गया. मुस्लिमों को क्या होता जा रहा है. दरअसल हाल ही में कई मामले सामने ऐसे आए हैं जिनमें सब्जी और फल विक्रेताओं को फल और सब्जी पर थूकते हुए कपड़ा गया. जब लोगों ने इन्हें पकड़ा तो यह कोई न कोई बहाना बनाकर मांफी मांगने लगे.
Muslim fruit vendor in India caught collecting his pee in a bottle and then sprinkling his urine on bananas for sale What is wrong with my community? Ya Allah, what have we Muslims become?
pic.twitter.com/XZyWFYKvK0— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 21, 2020
एक बार फिर ऐसा मामला सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि लोग इस बीमारी को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं. लगातार मामले सामने आने के बाद भी लोग इस तरह की हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
Source : News State