VIDEO: बाजारों में जल्द आएगा ये अनोखा कंडोम, पार्टनर की सहमति के बिना नहीं खुलेगा पैकेट

कंपनी ने अपने इस खास पैकेट वाले कंडोम की एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में कंपनी ने लिखा है, ''यदि कोई हां नहीं कहता है तो इसका मतलब नहीं है.''

कंपनी ने अपने इस खास पैकेट वाले कंडोम की एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में कंपनी ने लिखा है, ''यदि कोई हां नहीं कहता है तो इसका मतलब नहीं है.''

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
VIDEO: बाजारों में जल्द आएगा ये अनोखा कंडोम, पार्टनर की सहमति के बिना नहीं खुलेगा पैकेट

कुछ ऐसा होगा ट्युलिपन कंडोम का पैकेट

बाजार में जल्द ही एक अनोखा कंडोम आने वाला है, जिसका पैकेट खोलने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ेगी. यदि आप इस बात को पढ़ने के बाद हैरत में पड़ रहे हैं तो बता दें कि इस खास कंडोम को इस तरह से पैक किया गया है, जिसे खोलने के लिए 4 हाथों की जरूरत पड़ेगी. इस अनोखे कंडोम को बनाने वाली कंपनी का नाम है- ट्युलिपन, ये कंपनी अर्जेंटीना की है. ट्युलिपन मूल रूप से एक प्राइवेट टॉय निर्माता है. इस खास तरह के कंडोम को बनाने के पीछे कंपनी का एक खास मकसद है. कंपनी का मानना है कि इस कंडोम के पैकेट को उसी वक्त खोला जा सकता है, जब दोनों लोग संबंध बनाने के लिए राजी हों.

Advertisment

ये भी पढ़ें- VIDEO: मंगेतर की पीठ पर बैठकर ऐसा काम कर रही थीं मियां खलीफा, 44 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो

कंपनी ने अपने इस खास पैकेट वाले कंडोम की एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में कंपनी ने लिखा है, ''यदि कोई हां नहीं कहता है तो इसका मतलब नहीं है.'' ट्विटर पर शेयर किए गए इसके वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कंडोम के पैक को खोलने के लिए दो लोगों के चार हाथों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल इसके पैकेट पर कुल 8 बटन है, जिसे एक साथ दबाने के बाद ही ये पैक खुल पाएगा. कंपनी ने अपने इस प्रोडक्ट के लिए लिखा, ''क्यों यह छोटा सा बॉक्स दो लोगों की सहमति से ही खोला जा सकता है? क्योंकि सहमति ही रिश्तों में काम करती है, अगर सहमति है तो ही आनंद है.''

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- IPL 12, KKR vs DC: आज 'आंद्रे रसेल' से टक्कर लेने उतरेगा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता का पलड़ा भारी

फिलहाल अर्जेंटीना की ये कंपनी इस अनोखे पैक वाले कंडोम को सैंपल्स के तौर पर कपल्स को बांट रही है, क्योंकि इस अभी तक मार्केट में नहीं लाया गया है. कंपनी के इस जबरदस्त प्रोडक्ट को अब ग्लोबल सराहना मिल रही है. मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो इसे बाजार में आने में कुछ महीनों का समय लग सकता है और ये इस साल के अंत तक बिक्री के लिए तैयार हो जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Weird News argentina Offbeat News tulipan tulipan condom intimate products
      
Advertisment