दुनियाभर में ऐसे तमाम रहस्य आज भी मौजूद हैं जिनसे पर्दा नहीं उठा. ऐसा ही कुछ इनदिनों यूरोपीय देश सर्बिया में देखने को मिल रहा है. जिसके चलते यहां के लोग खौफ में जी रहे हैं. दरअसल, सर्बिया की सड़कों एक महिला भूत बन कर घूम रही है. इस महिला की चर्चा हर किसी की जुबान पर है क्योंकि ये महिला सड़कों पर घूमकर डांस करती है और जो भी उसे देखने को गलती करता है वह उसपर हमला कर देती है. ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये क्या ये सच में भूत है या कोई महिला प्रैंक कर रही है. महिला की कुछ वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस भूतिया महिला को लोग सर्बियन डांसिंग लेडी के नाम से बुलाने लगे हैं.
कौन है सर्बियन डांसिंग लेडी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि सर्बियन डांसिंग लेडी को सबसे पहले 2009 में सड़कों पर देखा गया था. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया गया कि ये महिला 1998 से सड़कों पर घूम रही है. फिजी फैक्ट्स टीवी अकाउंट पर दावा किया गया कि 2009 में दिखने के बाद वह महिला दोबारा दिखाई नहीं दी. इसके साथ ही दावा किया गया कि उस समय मीडिया ने इस खबर को नहीं दिखाया. क्योंकि उसने इसे खबर ही नहीं माना. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि उस समय लोगों को लगा कि कोई सनकी महिला लोगों को डराने के लिए ऐसा कर रही है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है इस महिला को फिर 2018 में दोबारा देखा गया. तब लोग खौफ में आ गए. अब एक बार फिर से इस महिला को सड़कों पर देखा गया है. जिसकी कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
अंधेरे में नाचते हुए दिखती है महिला
बताया जा रहा है कि सबसे डरावानी बात ये है कि इस महिला को रात के वक्त सड़क पर अकेले डांस करते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं उसके डांस स्टेप भी हमेशा एक जैसे ही होते हैं. कहा जा रहा है कि अगर कोई उसे डांस करते हुए देखता है या वीडियो बनाता है, तो वह उस पर हमला कर देती है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कथित तौर पर उस महिला को देखने वाले दो लोगों की जान चली गई. हालांकि, कुछ लोगों उसका वीडियो बनाकर भागने में सफलता भी हो गए. ऐसे में लोगों को सलाह दी जा रही है कि खड़े होकर महिला को डांस करते ना देखें और दूसरे रास्ते से चले जाएं.
इस कहानी से बताया जा रहा महिला का संबंध
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें आ रही थीं कि महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस पर काफी विवाद है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला गिरफ्तार की गई है या नहीं. रिपोर्ट में इसे अफवाह बताया गया है और एक पुरानी कहानी से इसका संबंध बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि सैकड़ों साल पहले सर्बिया के एक गांव में एक युवती रहती थी. इस युवती को दूसरे गांव के एक युवक से प्यार हो गया. लेकिन उसके माता-पिता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए. जिससे आहत होकर युवती ने अपनी जान दे दी. इसी युवती का भूत सड़कों पर दुखभरे गाने गाता है.
Source : News Nation Bureau