बीमार आदमी ने फूड ऑर्डर करने के साथ लिखा ये नोट, पढ़कर Restaurant वालों ने किया कुछ ऐसा

इन दिनों एक नोट खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बीमार आदमी ने रेस्तरां से फूड ऑर्डर करते टाइम साथ में एक नोट भी लिखा है. उस नोट को पढ़कर रेस्तरां वालों ने कुछ ऐसा जवाब दिया जो सभी का दिल जीत रहा है.

इन दिनों एक नोट खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक बीमार आदमी ने रेस्तरां से फूड ऑर्डर करते टाइम साथ में एक नोट भी लिखा है. उस नोट को पढ़कर रेस्तरां वालों ने कुछ ऐसा जवाब दिया जो सभी का दिल जीत रहा है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Viral note

Viral note ( Photo Credit : Reddit.com)

बहुत बार ऐसा होता है कि आपको रात को भूख लग आती है. भई हमारे साथ तो होता है. आपके साथ भी जरूर होता होगा. नहीं हुआ तो एक किस्सा बता देते है जो अभी हाल ही में हुआ है. रेडिट (reddit) पर इन दिनों एक नोट जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ये लिखा था कि "देर से ऑर्डर करने के लिए मैं माफी चाहूंगा. मैं बहुत बीमार हूं और बिस्तर से अभी उठा हूं. मैं समझता हूं अगर आप ऑर्डर कैंसिल करते हैं तो इसका मतलब है कि आप स्टोर बंद कर रहे होंगे".

Advertisment

                                                publive-image

जी, अब जरा नोट के पीछे की छोटी-सी कहानी बता देते है जो ये है कि एक शख्स जो कि बहुत दिनों से बीमार था उसने देर रात खाना ऑर्डर किया था. खाने के ऑर्डर के साथ ही उसने ये नोट भी लिखा था. आपको बता दें कि ये छोटी-सी कहानी ऑस्ट्रेलिया की है. 

                                               publive-image

अब, रेस्तरां चाहते तो ऑर्डर कैंसिल कर सकते थे. लेकिन, उन्होंने ऐसा ना करते हुए बदले में एक फ्री गार्लिक ब्रेड देने का सोचा. इसके साथ ही एक प्यार भरा नोट भी लिखा. जिसमें लिखा था कि "देर से ऑर्डर करने के लिए परेशान न हों, हमें कोई परेशानी नहीं है. आपको थोड़ा बेहतर महसूस कराने के लिए ये एक फ्री गार्लिक ब्रेड है.” फिर उन्होंने नोट के दूसरी तरफ लिखा, “ये आपके जैसे मैसेज ही हैं जो सच में हमारे दिन को बेहतर बनाते हैं. थैंक यू.”

Source : News Nation Bureau

australian man Australia man news viral note australia sick man restaurant viral note Fettuccine Carbonara restaurant restaurant delivery
      
Advertisment