Advertisment

वाराणसी की गंगा नदी में मिली अमेरिकी 'सकर माउथ कैटफिश', वैज्ञानिकों ने जाहिर की चिंता

वैज्ञानिकों ने बताया कि वाराणसी की गंगा नदी में पाई गई इस अमेरिकी मछली का नाम 'सकरमाउथ कैटफिश' है जो आमतौर पर दक्षिण अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
suckermouth

सकरमाउथ कैटफिश( Photo Credit : https://twitter.com/piedpiperlko)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में गंगा नदी से एक ऐसी मछली मिली है, जिसने वैज्ञानकों का सिरदर्द बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि ये एक अमेरिकी प्रजाति की मछली है जो गंगा में मौजूद अन्य प्रजाति की मछलियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. बता दें कि अभी हाल ही में गंगा नदी से एक और ऐसी ही अजीबो-गरीब प्रजाति की मछली मिली थी.

ये भी पढ़ें- परीक्षा देने गई लड़की की लाश पहुंची घर, मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

वैज्ञानिकों ने बताया कि वाराणसी की गंगा नदी में पाई गई इस अमेरिकी मछली का नाम 'सकरमाउथ कैटफिश' है जो आमतौर पर दक्षिण अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है. लेकिन यहां सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि आखिर ये मछली अमेरिका से हजारों किलोमीटर दूर वाराणसी तक कैसे पहुंच गई. बीएचयू के जन्तु विज्ञान संकाय के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि ये मछली मांसाहारी है, जो नदी में मौजूद अन्य मछलियों को अपना शिकार बना सकती है. जिससे गंगा नदी का सिस्टम बिगड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Gucci ने बाजार में उतारी 1 लाख रुपये की जींस, खासियत जान सिर में हो जाएगा तेज दर्द!

बताया जा रहा है कि गंगा नदी में नाव चला रहे नाविकों को ये अमेरिकी 'सकरमाउथ कैटफिश' नजर आई थी. जिसके बाद उन्होंने मछली को पकड़कर गंगा प्रहरी को सौंप दिया था. वैज्ञानिकों ने 'सकरमाउथ कैटफिश' को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि गंगा में इनकी संख्या बढ़ती है तो ये अन्य प्रजातियों की मछलियों को खा जाएंगी, जो नदी को साफ-सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाती हैं. ऐसे में गंगा नदी पहले से ज्यादा गंदी हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

Offbeat News varanasi Bizarre News American Fish Suckermouth Catfish Ganga River Ganga
Advertisment
Advertisment
Advertisment