logo-image

आपके घर में छिपकली की गतिविधि बताएगी आप कैसे बनेंगे करोड़पति या फिर ...

अगर आपने दीपावली की रात को छिपकली घर में देखी हो तो आपके लिए ये शुभ संकेत है. इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और ये आपके आने से समय के लिए सुख और समृद्धि का वाहक माना जाता है.

Updated on: 29 Apr 2020, 08:24 PM

नई दिल्ली:

हिन्दू धर्मशास्त्रों में कई ऐसे जानवरों और पशु-पक्षियों का जिक्र किया गया है, जिनसे रूबरू होने पर आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ जाता है. इनमें से कई पशु-पक्षी आपके लिए शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी. आइए आज हम आपको ऐसे ही एक जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए शुभ भी साबित हो सकता है और अशुभ भी. छिपकली भी एक ऐसा ही जीव है जो आपके घरों में पाई जाती है. छिपकली को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. छिपकली पुरुषों के दाहिनी तरफ गिरे तो शुभ संकेत माना जाता है, और अगर बांई तरफ गिरे तो अशुभ संकेत. इसी तरह से अगर छिपकली का नीचे से ऊपर की ओर चढ़ना शुभ माना जाता है. ऊपर से नीचे की ओर उतरती है तो इसे अशुभ माना जाता है.

हिन्दू धर्मशास्त्रों के मुताबिक अगर आपने दीपावली की रात को छिपकली घर में देखी हो तो आपके लिए ये शुभ संकेत है. इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और ये आपके आने से समय के लिए सुख और समृद्धि का वाहक माना जाता है. जब भी कभी आपको घर में दीवार पर छिपकली दिखे तो तुरंत मंदिर में या भगवान की मूर्ति के पास रखा कंकू-चावल ले आएं और इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें. ऐसा करते हुए अपने मन की किसी मुराद को भी मन ही मन बोलें और यह कामना करें कि वह पूरी हो जाए. अगर आपको छिपकली का बोलना सुनाई दे तो समझ जाइएगा कि आपको कोई शुभ समाचार सुनाई देने वाला है अन्यथा आपको कोई शुभ प्रतिफल प्राप्त  होने वाला है. आपको बता दें कि छिपकली अधिकांशतः शाम के समय या फिर रात को ही बोलती है.

आइए आपको बताते हैं आपके शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरने से क्या लाभ और क्या हानि होती है.

  • अगर माथे पर छिपकली गिरती है तो बड़ी संपत्ति प्राप्त होती है.
  • बालों पर अगर छिपकली गिरे तो जीवन पर संकट होता है, मृत्यु भी हो सकती है.
  • दाहिने कान पर छिपकली के गिरने से स्वर्णाभूषणों की प्राप्ति होती है.
  • बाएं कान पर छिपकली गिरने से आयु बढ़ती है.
  • दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने पर किसी अच्छे दोस्त से मिलेंगे.
  • बाईं आंख पर छिपकली गिरने से जल्दी ही कोई बड़ा नुकसान होने का संकेत मिलता है.
  • भौंहों पर छिपकली गिरने से आर्थिक नुकसान होता है.
  • नाक पर छिपकली का गिरना भाग्योदय का संकेत है.
  • मुख पर छिपकली का गिरना शीघ्र ही मधुर भोजन की प्राप्ति कराता है.
  • बाएं गाल पर छिपकली गिरने पर पुराने मित्र से मुलाकात होती है जबकि दाहिने गाल पर छिपकली गिरने से उम्र बढ़ती है.
  • गर्दन पर छिपकली गिरने से सौभाग्य तथा यश मिलता है.
  • दाढ़ी पर छिपकली गिरने से किसी बड़े और भयावह संकट का सामना करना पड़ सकता है.
  • मूंछ पर छिपकली गिरने से सम्मान की प्राप्ति होती है.
  • कंठ पर छिपकली गिरने पर शत्रुओं का नाश होता है.
  • दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने से वाद-विवाद, युद्ध में विजय मिलती है जबकि बाएं कंधे पर छिपकली गिरने पर नए शत्रु बनते हैं.
  • दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने पर धन लाभ तथा बाएं हाथ पर गिरने पर धनहानि होती है.
  • दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से नए वस्त्रों की प्राप्ति होती है जबकि बाईं हथेली पर गिरने पर धनहानि होती है.
  • दाएं स्तन (अथवा छाती के दाहिनी ओर) छिपकली गिरने पर नई खुशियां मिलती है जबकि बाई छाती (स्तन) पर गिरने से घर में क्लेश होता है.
  • पेट पर छिपकली गिरना नए आभूषण प्राप्त होने का संकेत है.
  • कमर के बीच में छिपकली गिरने पर आर्थिक लाभ होता है. पीठ के दाईं तरफ गिरने पर सुख जबकि बाईं तरफ गिरने पर व्यक्ति रोगी बनता है.
  • पीठ के बीच में छिपकली गिरने पर घर में बड़ा क्लेश होता है.
  • नाभि पर छिपकली गिरने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
  • दाईं जाघ पर गिरने से सुख तथा बाईं जांघ पर गिरने पर महान दुख प्राप्त होता है.
  • दाएं घुटने पर छिपकली गिरना जल्दी ही किसी शुभ यात्रा का संकेत है जबकि बाएं घुटने पर गिरना सौभाग्य की हानि है.
  • दाएं पैर व दाईं एड़ी पर छिपकली गिरना यानी यात्रा से लाभ मिलता है. बाएं पैर या बाईं एड़ी पर गिरने से बीमारी या घर में कलह होगी तथा दुख होगा.
  • दाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्वर्य की प्राप्ति है. जबकि बाएं पैर के तलवे पर गिरने पर व्यापार में नुकसान उठाना पड़ता है.