logo-image

Video: बुजुर्ग की जान लेने के लिए 'यमराज' ने भेजा था अजगर, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

वीडियो में आप देखेंगे कि दो लोगों ने मिलकर कैसे अजगर पर काबू पाया और शख्स की जान बचाई. इस दौरान वहां और भी कई लोग मौजूद थे.

Updated on: 16 Oct 2019, 10:51 PM

नई दिल्ली:

केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से बेहद ही हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक भारी-भरकम अजगर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की गर्दन को बुरी तरह से जकड़ लिया. पूरा मामला बुधवार का बताया जा रहा है. शख्स की गर्दन को चारों ओर से जकड़ चुका अजगर उसकी जान लेने पर उतारु था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति की जान बच गई.

ये भी पढ़ें- साली के साथ थे जीजा के अवैध संबंध, फिर एक के बाद एक.. घर से उठे दो जनाजे

एएनआई द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में आप देखेंगे कि दो लोगों ने मिलकर कैसे अजगर पर काबू पाया और शख्स की जान बचाई. इस दौरान वहां और भी कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी इस खतरनाक अजगर से पंगा लेना मुनासिब नहीं समझा.

ये भी पढ़ें- यूपी में 2 साल की बच्ची के साथ रेप, परिजनों को खून में सनी हुई मिली मासूम बिटिया

खबरों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बाद में वन विभाग को सूचित कर उसे अधिकारियों को सौंप दिया. वन विभाग ने कब्जे में लिए गए अजगर को दूर के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. राहत की बात ये रही कि इस पूरे मामले में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा.