पत्नी की डांट से परेशान व्यक्ति पहुंचा गिरफ्तार होने, पुलिस के मना करने पर किया ये काम

आरोपी ने कहा पत्नी डांटती और लेक्चर देती रहती है. गुजरात के राजकोट का है मामला.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
fire

fire( Photo Credit : News Nation)

गुजरात राज्य में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के लेक्चर देने और डांटने से इतना परेशान था कि वह पुलिस चौकी पहुंच गया और गुहार लगाई कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले. पुलिस ने उससे सवाल किया तो उसने कहा कि वह पत्नी से बहुत परेशान है. ठीक से खाना भी नहीं मिलता. जेल में कम से कम बढ़िया खाना तो मिलेगा. इस पर पुलिस ने उसे वापस भेज दिया. नाराज व्यक्ति ने मौका देखकर पुलिस चौकी में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला गुजरात के राजकोट जिले का है. यहां पर देवजी छावड़ा नामक व्यक्ति दिहाड़ी मजदूर है. वह, बजरंग वाड़ी पुलिस चौकी के पास जामनगर रोड पर रहता है. वह रविवार को पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले, जिससे जेल में उसे ठीक से खाना तो मिले और पत्नी की बात नहीं सुननी पड़े. इस पर पुलिस ने उसे वापस भेज दिया. नाराज देवजी मौका देखता रहा और शाम करीब चार बजे मौका देखकर पुलिस चौकी में आग लगा दी. उस समय पुलिस चौकी पर कोई नहीं था. आसपास के व्यापारियों ने आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी. आग की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस दौरान देवजी मौके पर ही खड़ा रहा. जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके कहा, हां, मैंने ही आग लगाई है. 

Advertisment

इसे भी पढ़ेंः cricket News: इस क्रिकेटर ने की तालिबान (Taliban) की तारीफ तो पाकिस्तानियों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

 

इस मामले में इंस्पेक्टर के. वाला ने बताया कि आग लगने के कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है क्योंकि उस समय पुलिस चौकी में कोई नहीं था. आरोपी व्यक्ति हिरासत में है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह का मामला पहली बार देखा है. वहीं, तमाम लोग आरोपी व्यक्ति और उसकी पत्नी के बारे में पक्ष तथा विपक्ष में तर्क दे रहे हैं. कुछ लोग पति तो कुछ पत्नी को गलत बता रहे हैं. यहां बता दें कि पति द्वारा पत्नी के उत्पीड़न के तमाम मामले अक्सर सामने आते रहे हैं लेकिन कोई पति, अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाए, ऐसा कभी कभार ही कोई मामला सामने आता है. हालांकि अब कुछ संस्थाएं पुरुषों के उत्पीड़न की बात कहकर आवाज उठाने लगी हैं. 

HIGHLIGHTS

  • क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है
  • गुजरात के राजकोट की है घटना
  • पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है
Wife Scolding Fire Refusal पुलिस चौकी में आग Man troubled by wife पत्नी से परेशान क्राइम न्यूज arrested Fire on Police Post Gujrat Crime पुलिस चौकी में आग लगाई
      
Advertisment