8 महीने की प्रेगनेंट महिला ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल, देखती रह गई दुनिया

अमीनत ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेगनेंसी के बारे में मालूम चला तो वे काफी निराश हो गई थीं. उन्हें लगा था कि प्रेगनेंसी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा, जबकि वे इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थीं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
8 महीने की प्रेगनेंट महिला ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल

8 महीने की प्रेगनेंट महिला ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल( Photo Credit : Nurullah Matepo/CNN)

किसी भी महिला के जीवन में पीरियड्स और प्रेगनेंसी सबसे कठिन समय में गिने जाते हैं. इस दौरान महिलाओं को न सिर्फ असहनीय दर्द से जूझना होता है बल्कि कई तरह की पाबंदियों का भी सामना करना पड़ता है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला की वीडियो वायरल हो रही है जिसके बारे में जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां, नाइजीरिया की रहने वाली 26 वर्षीय अमीनत इदरीस प्रेगनेंट होने के बावजूद ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. लेकिन, बात टूर्नामेंट में सिर्फ हिस्सा लेने की नहीं है, अमीनत ने अपने मजबूत इरादों और जबरदस्त मेहनत के दम पर टूर्नामेंट जीतकर गोल्ड मेडल भी हासिल किया.

Advertisment

सीएनएन की खबर के मुताबिक अमीनत ने ताइक्वांडो के मिक्स्ड पूमसाय कैटेगरी में ये गोल्ड मेडल जीता है. आपको जानकर हैरानी होगी की अमीनत एक-दो महीने की नहीं बल्कि आठ महीने की प्रेगनेंट हैं. जी हां, एक महिला के लिए ये वही समय होता है जब उसे बेड रेस्ट की सलाह दी जाती है. इस समय महिलाओं को कामकाज छोड़कर  सिर्फ फीजिकल एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है ताकि वह फिट रहें और डिलीवरी के मौके पर किसी भी तरह की अनचाही दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमीनत इदरीस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी गंभीर थीं और प्रेगनेंट होने से पहले से ही मेहनत कर रही थीं. अमीनत ने बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेगनेंसी के बारे में मालूम चला तो वे काफी निराश हो गई थीं. उन्हें लगा था कि प्रेगनेंसी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा, जबकि वे इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही थीं. उन्होंने इस विषय पर अपने डॉक्टर से संपर्क किया, जिसके बाद अमीनत ने राहत की सांस लीं. 
डॉक्टर ने उन्हें कुछ जरूरी सलाह के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी. 

डॉक्टर की सलाह के बाद टूर्नामेंट के आयोजकों ने भी उन्हें खेलने की परमिशन दे दी थी. डॉक्टरों और आयोजकों से इजाजत मिलने के बाद 8 महीने की प्रेगनेंट अमीनत ने न सिर्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया बल्कि गोल्ड मेडल भी जीत लिया. टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद इदरीस ने बताया कि उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान कुछ खास दिक्कत नहीं हुई थी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि प्रेगनेंसी के दौरान टूर्नामेंट में हिस्सा लेना भी ज्यादा रिस्की नहीं था, लिहाजा उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.

HIGHLIGHTS

  • नाइजीरिया की रहने वाली हैं अमीनत इदरीस
  • 8 महीने की प्रेगनेंसी के बावजूद टूर्नामेंट में लिया हिस्सा
  • टूर्नामेंट जीतकर गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

Source : News Nation Bureau

Taekwondo Offbeat News Taekwondo Tournament Pregnant Taekwondo Player Nigeria Nigeria News Weird News
      
Advertisment