30 सालों से औरत बनकर रह रहा है यूपी का ये शख्स, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

शादी के कुछ साल बाद ही उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया. पत्नी की मौत के कुछ साल बाद वे पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर चले गए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
30 सालों से औरत बनकर रह रहा है यूपी का ये शख्स, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

मजदूरी करते हुए चिंता हरन चौहान( Photo Credit : https://www.jagran.com/)

विज्ञान भूत-प्रेत जैसी किसी भी चीजों पर विश्वास नहीं करता है. हालांकि दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या करोड़ों में है जो जादू-टोना और भूत-प्रेस जैसे विषयों पर भरोसा करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर विश्वास करना मुश्किल है. जी हां, जौनपुर में जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज खास के रहने वाले चिंता हरण चौहान बीते 30 साल से 16 श्रृंगार किए औरत बनकर रह रहे हैं. चिंता हरण की मानें तो उनके औरत बनने कहानी उस समय की है जब वे 14 साल के थे. 66 वर्षीय चिंता ने बताया कि उनके परिजनों ने 14 साल की उम्र में ही उनकी शादी कर दी. शादी के कुछ साल बाद ही उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया. पत्नी की मौत के कुछ साल बाद वे पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर चले गए, जहां उन्होंने 21 साल की उम्र में एक भट्ठे पर काम करने लगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 50 अंडे खाने के साथ शराब पीने की लगी थी शर्त, 42वां अंडा खाने के बाद हो गई शख्स की मौत

वे एक स्थानीय दुकान से भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के लिए राशन का सामान लिया करते थे. कुछ समय बाद चिंता की दुकानदार से अच्छी बातचीत हो गई, जो देखते ही देखते रिश्तेदारी में बदल गई. राशन वाले ने अपनी बेटी को चिंता के साथ ब्याह दिया, ये चिंता की दूसरी शादी थी. चिंता की दूसरी शादी की खबर उसके गांव में लगी तो परिजनों ने काफी हंगामा किया. जिसके बाद चिंता अपनी दूसरी पत्नी को बिना कुछ बताए गांव लौट आए. काफी दिनों के बाद भी जब चिंता वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी को लगा कि उन्होंने इसे धोखा दे दिया है. जिसके बाद चिंता की दूसरी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- 50 वर्षीय मां के लिए दूल्हे की तलाश कर रही है बेटी, वर में होनी चाहिए ये खूबियां

करीब एक साल बाद चिंता जब वापस बंगाल पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि उनकी दूसरी पत्नी ने उनकी वजह से ही आत्महत्या कर ली. इसके बाद वे एक बार फिर अपने गांव लौट गए और यहां आकर उन्होंने तीसरी शादी कर ली. तीसरी शादी के बाद से ही चिंता की तबीयत खराब होने लगी. इतना ही नहीं चिंता की तीसरी शादी के बाद से ही उनके घर में मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले चिंता के पिता की मौत हुई, फिर यहां से उनके परिवार में एक के बाद एक मौत होने लगीं. चिंता के बड़े भाई, छोटे भाई, बड़े भाई की पत्नी और उनके दो बेटे, तीसरी पत्नी से जन्मीं 3 बेटियां और 4 बेटे सभी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- शादी के लिए तरस रहा है ये 34 साल का बच्चा, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

चिंता की मानें तो उनके सपने में दूसरी पत्नी आया करती थी, जिससे उन्होंने बंगाल में शादी की थी. चिंता ने बताया कि उनकी पत्नी सपने में आकर उनके द्वारा दिए गए धोखे की वजह से बहुत रोती थी. चिंता ने बताया कि उन्होंने एक दिन सपने में ही रो-रोकर पत्नी से परिजनों को बख्शने के लिए प्रार्थना की. चिंता की ऐसी स्थिति देख पत्नी को दया आ गई और उसने परिजनों को बख्शने के लिए चिंता के आगे एक शर्त रखी. बीवी ने सपने में चिंता से कहा कि यदि वे 16 श्रृंगार करके औरतों की तरह रहेंगे तो वे बाकी सबको छोड़ देगी. यही वजह है कि चिंता बीते 30 सालों से औरतों की तरह रह रहे हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उनके परिवार में उसके बाद किसी की मौत नहीं हुई और वे अब अपने दो बेटों के साथ ही मजदूरी का काम करते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

chintaharan chauhan Offbeat News Jaunpur West Bengal Uttar Pradesh uttar-pradesh-news jaunpur news Bizarre News uttar-pradesh-news-in-hindi Weird News
      
Advertisment