फेसबुक जो पूरी दुनिया में संपर्क का जाल बुन रखा है वो आए दिन विवादों में रहता है. एक बार फिर से उसपर 35 हजार करोड़ रुपए यानी 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगा है. यूएस पेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) टेक्नॉलजी कंपनी ने अबतक की सबसे बड़ी रकम का जुर्माना लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एफटीसी ने निजता का उल्लंघन और यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल को लेकर जुर्माना लगाया है. कंपनी के इस जुर्माने को 3-2 वोटों से मंजूरी मिल गई है. यानी फेसबुक को इस कंपनी को 35 हजार रुपए देने पड़ेंगे. हालांकि फेसबुक ने इसपर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.
यह मामला जस्टिस डिपार्टमेंट के सिविल डिविजन के पास समीक्षा के लिए गया है. अभी यह तय नहीं हुआ है कि इस प्रक्रिया को पूरा करने में कितना वक्त लग सकता है.
इसे भी पढ़ें:कार और क्लासरूम में छात्र से यह गलत काम करवाती थी लेडी टीचर, हुई बड़ी सजा
गौरतलब है कि इससे पहले साल 2012 में गूगल पर भी 22 मिलियन डॉलर (154 करोड़ रुपये) का जुर्माना लग चुका है.
वहीं, ब्रिटिश एयरवेज को पिछले वर्ष सुरक्षा प्रणालियों में सेंधमारी करने पर 18.30 करोड़ पाउंड (22.90 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. ब्रिटिश एयरवेज को ग्राहकों का डाटा चोरी करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया. अभी तक कैंब्रिज एनालिटिका डेटा घोटाले में अपनी भूमिका के लिए फेसबुक पर सबसे बड़ा 5 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया गया है.
HIGHLIGHTS
- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लगा अबतक का सबसे बड़ा जुर्माना
- 35 हजार करोड़ रुपए का फेसबुक पर लगा जुर्माना
- यूएस पेडरल ट्रेड कमिशन कंपनी ने डेटा चोरी करने के आरोप में लगाया जुर्माना