/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/12/2221-88.jpg)
कैमल ब्यूटी पीजेंट से ऊंटों के बाहर होने की ये वजह आई सामने( Photo Credit : News Nation)
सऊदी में फिलहाल कैमल ब्यूटी पीजेंट चल रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से अपने ऊंट लेकर पहुंच गए हैं. इस बीच हाल ही में खबर आ रही हैं कि सऊदी अधिकारियों ने बोटॉक्स इंजेक्शन और अन्य कृत्रिम टच-अप वाले कैमल ब्यूटी कंटेस्टेंट्स पर बड़ी कार्रवाई की है. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, 40 से अधिक ऊंटों को वार्षिक प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है.
बता दें कि सऊदी अरब का मशहूर किंग अब्दुलअज़ीज़ कैमल फेस्टिवल इस महीने की शुरुआत में शुरू हो गया है. जहां सबसे खूबसूरत ऊंटों को पालने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो यहां एक-दूसरे से भिड़ेंगे. यहां जीतने वाले को $66 मिलियन राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी. जूरी सदस्य ऊंट के सिर, गर्दन, कूबड़, पोशाक और मुद्राओं के आकार के आधार पर विजेता घोषित करते हैं. इस फेस्टवल में ऊंटों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए बोटॉक्स इंजेक्शन, फेस लिफ्ट या अन्य कॉस्मेटिक बदलाव सख्त तौर पर वर्जित हैं.
आधिकारिक समाचार एजेंसी के रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी राजधानी, रियाद के रेगिस्तानी उत्तर-पूर्व में एक महीने तक चलने वाले फेस्टिवल में जज आर्टिफीशियल रूप से उन्नत ऊंटों का पता लगाने के लिए "विशेष और उन्नत" तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इस साल पाया कि दर्जनों प्रजनकों ने ऊंटों के होंठ और नाक को फैलाया था, जानवरों की मांसपेशियों को बढ़ावा देने के लिए हार्मोन का इस्तेमाल किया था, ऊंटों के सिर और होंठों को बोटॉक्स के साथ इंजेक्ट किया था और उनके चेहरे को आराम देने के लिए फिलर्स का इस्तेमाल किया गया था. एसपीए की रिपोर्ट में कहा गया है, "क्लब ऊंटों के सौंदर्यीकरण में छेड़छाड़ और धोखे के सभी कृत्यों को रोकने का इच्छुक है."
गौरतलब है कि कैमल ब्यूटी पीजेंट विशाल कार्निवल के केंद्र में है, जिसमें ऊंट दौड़, बिक्री और अन्य उत्सव भी शामिल हैं. इस तरह वे राज्य की बेडौइन परंपरा और विरासत में ऊंट की भूमिका को संरक्षित करने का प्रयास करते हैं.
Source : News Nation Bureau