यूपी पुलिस की अस्थाई जेल से फरार हो गए 4 कैदी, पूरा मामला जान सन्न रह जाएगा दिमाग

बिजनौर में बनाई गई अस्थाई जेल से फरार 4 में से 2 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी के दो कैदियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
jail

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्थाई जेल से 4 कैदी फरार हो गए. कोरोना वायरस को देखते हुए बिजनौर में बनाई गई अस्थाई जेल से फरार 4 में से 2 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी के दो कैदियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, “फरार कैदियों में से दो को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य कैदियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है.”

Advertisment

ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा खाए युवक ने कर दिया ऐसा कांड, पूरे शहर में मच गई सनसनी

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर ने कहा कि फरार कैदियों को पकड़वाने पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है. एसपी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से नुमाइश मैदान पर बने आश्रय स्थल को अस्थाई जेल में तब्दील किया गया था. उन्होंने बताया, “गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे इस अस्थाई जेल में बंद फरमान, संजू, कुलवीर और अक्षय तीसरी मंजिल पर बने दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए थे.”

ये भी पढ़ें- दो भाइयों की हत्या के बाद दरिंदे ने मां-बाप को भी नहीं छोड़ा, मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसी बीच भागते हुए कैदी संजू को संतरी ने पकड़ लिया जबकि एक अन्य कैदी अक्षय को नगीना देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि फरमान और कुलवीर की तलाश में दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि फरार कैदी फरमान और कुलवीर को पकड़वाने में मदद करने वाले को 25-25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Bijnor News Bijnor Uttar Pradesh up-police uttar-pradesh-news
      
Advertisment