/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/auto-viral-33.jpg)
27 People Riding One Auto Viral News( Photo Credit : Social Media)
27 People Riding One Auto Viral News: सोशल मीडिया पर यातायात के नियमों के उल्लघंन के वीडियो कई बार वायरल होते हैं. वायरल होते नए वीडियो में हद तो तब हुई जब एक ऑटो में तीन नहीं चार नहीं बल्कि 27 लोग एक साथ बैठकर सफर करते दिखे. ऑटो में एक्सट्रा लोडेड सवारियों का ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए. वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस द्वारा ऑटो रोका गया और पूछताछ की गई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: फतेहपुर ज़िले के बिंदकी थाना क्षेत्र में कल 27 लोगों के यात्रा करते पाए जाने पर पुलिस ने एक ऑटो को ज़ब्त कर लिया और 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
(सोर्स: वायरल वीडियो की पुलिस ने पुष्टि की है।) pic.twitter.com/U3pkcmXIh8
पुलिस ने ठोका 11 हजार रुपये का जुर्माना
ओवर लोडेड सवाारियों वाला ऑटो पुलिस की नजर में आ गया. दरअसल पूरा मामला उत्तरप्रदेश का बताया जा रहा है. यहां बीते सोमवार को फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना क्षेत्र इलाके में ओवर लोडेड सवारियों वाला ऑटो दौड़ाया गया. वायरल हो रहे वीडियो में 27 लोगों में से कुछ लोग चलते ऑटो से बाहर लटकते भी नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने ऑटो वाले पर 11,500 रुपये का जुर्माना ठोका है.
ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद मिली खोई हुई पत्नी, पति और बच्चों को देख लिपट गई बहुत रोई
वायरल वीडियो की पुलिस ने भी की पुष्टि
सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर ये जब ये वीडियो अपलोड किया गया तो कुछ ही समय में वायरल हो गया. जहां एक ओर सोशल मीडिया यूजर्स 27 सवारियों वाले ऑटो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए वहीं पुलिस ने भी वीडियो के सत्य होने की पुष्टि कर ली है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 रिट्वीट और 4 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः 500 रुपये के कबाड़ बैग में छुपे हुए थे 23 हजार रुपये! मिला चौंकाने वाला लेटर
HIGHLIGHTS
- सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था यूपी का वीडियो
- चलते ऑटो से 27 लोगों में से कुछ बाहर की ओर लटक रहे थे