कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से जूझ रहे भारत देश में विगत दिनों ऐसी खबरें आईं, जो बताती थीं कि लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे लोगों ने इस दौरान पैदा हुए अपने बच्चे का नामकरण इस त्रासदी या उससे मिलते-जुलते नामों पर किया. किसी ने अपने बच्चे का नाम 'लॉकडाउन' रखा तो किसी ने 'सैनेटाइजर'. अब पता चला है कि इस वायरस के अस्तित्व में आने से पहले ही देश में कई लोगों का नाम 'कोरोना' रखा जा चुका था. और तो और, दक्षिण की सुपर हिट फिल्म 'मास्क' की तर्ज पर भी हजारों लोगों का नाम मास्क रखा गया.
यह भी पढ़ेंः प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुआ एक मरीज, तेजी से हो रहे टेस्ट- सीएम अरविंद केजरीवाल
8 राज्यों में रह रहे 23 कोरोना
एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, भारत में कोरोना नाम के कुल 23 लोगों के बारे में जानकारी मिली है. इनमें से 22 महिलाएं और एक पुरुष हैं. इन सभी लोगों का नाम भारत के निर्वाचन आयोग के दस्तावेजों में भी कोरोना ही दर्ज है. ये लोग इसी नाम से वोट भी डालते हैं. वोटर हेल्पलाइन एप के मुताबिक, ये सभी कोरोना नाम के 23 लोग देश के आठ राज्यों के रहने वाले हैं. एप के मुताबिक ये सभी 23 लोग केरल, मणिपुर, असोम, मेघालय, महाराष्ट्र, मिजोरम, कर्नाटक और तमिलनाडु के रहने वाले हैं. इन 23 लोगों का नाम वोटर लिस्ट में कोरोना से ही दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः पालघर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी महाराष्ट्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट
कोरोना यह है मतलब
दरअसल, कोरोना एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है मुकुट या छत्र है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अंग्रेजी का शब्द क्रॉउन (मुकुट) भी इसी से निकला होगा. यही वजह है कि लोगों ने इस तरह का नाम रखा है. खास बात यह है कि कोरोना नाम का पुरुष व्यक्ति मिजोरम का रहने वाला है. इन सभी 23 लोगों की उम्र 21 से 86 साल के बीच है. वैसे रोचक बात यह भी कि उत्तर प्रदेश में एक वोटर का नाम कोविड है. कोरोना के साथ ज्यादा प्रचलन में आए मास्क नाम के देश में 5224 वोटर हैं. ये वोटर लगभग सभी राज्यों से हैं. इसमें कुछ यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ से भी हैं. वहीं, सीतापुर जिले में एक गांव का नाम भी कोरोना है.
HIGHLIGHTS
- कोरोना नाम के 23 लोग आठ राज्यों में रहते हैं.
- मास्क नाम के देश में भी 5224 वोटर हैं.
- सीतापुर जिले में एक गांव का नाम भी कोरोना है.