एक साल में 22 पुरुष बने 'मां', दिया बच्चों को जन्म, पुरुषत्व पर उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया में 22 पुरुषों ने बच्चों को जन्म दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की साल 2018 से लेकर 2019 की जनगणना के आंकड़ों में इस बात की जानकारी हासिल हुई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अस्पताल से बच्चा चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुरुषों ने बच्चों को दिया जन्म (सांकेतिक चित्र)

अब औरत ही नहीं बल्कि पुरुष भी बच्चों को जन्म दे सकते हैं. ये बात सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. ऑस्ट्रेलिया में 22 पुरुषों ने बच्चों को जन्म दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की साल 2018 से लेकर 2019 की जनगणना के आंकड़ों में इस बात की जानकारी हासिल हुई है. डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन सर्विस के जन्म दर डाटा के मुताबिक, जिन 22 पुरुषों ने बच्चों को जन्म दिया था वो सभी ट्रांसजेंडर थे. 

Advertisment

इसके साथ ही इन पुरुषों का नाम उन 228 पुरुषों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने पिछले एक दशक में बच्चों को जन्म दिया था और इस बारे में आधिकारिक पुष्टि भी की थी. हालांकि साल 2009 तक इस तरह के मामले का कोई भी आंकड़ा सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: दुनिया भर में हुए संघर्षों में रिकॉर्ड 12,000 बच्चे हताहत हुए: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट

वहीं बता दें कि बच्चों को जन्म देने वाले इन पुरुषों ने अपना जेंडर बदला था, जिस वजह से इसे लेकर विवाद भी पैदा हो रहा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने इन पुरुषों के पुरुषत्व पर सवाल भी उठाएं है. उन लोगों का कहना है कि यदि कोई पुरुष बच्चे पैदा करता है तो असल में उसे पुरुष नहीं कहा जा सकता है. वहीं मेलबर्न यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर ने इस नजरिए को पूरी तरह से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पुरुषत्व को लेकर हर किसी का नजरिया अलग हो सकता है.

और पढ़ें: भूत-पिशाच भगाने के चक्कर में मां-बाप ने गर्म कार में छोड़ दी 3 साल की बच्ची

प्रोफ़ेसर ने बतायया कि ऐसा हो सकता है कि जिन पुरुषों ने बच्चों को जन्म दिया है उन्होंने अपना सेक्स चेंज करने के लिए ऑपरेशन का सहारा लिया हो. यह भी संभव है कि उनका नजरिया बाकियों से काफी अलग हो और वो दकियानूसी विचारों को नहीं मानते हों. अगर बच्चा स्वस्थ है तो इसमें परेशानी वाली क्या बात है और इससे पुरुषत्व पर सवाल उठाना भी ठीक नहीं है. इससे बेहतर है कि सोसाइटी को जेंडर के प्रति अपने नजरिये में सकारात्मकता लानी चाहिए.

child transgender australia children
      
Advertisment