अपना घर-आंगन छोड़कर इंसानों की बस्ती में घूमने आए दो जंगली हाथी और फिर...

ये हाथी मंगेली, मोहस और जमतरा के गांवों में दिखाई दिए हैं. हालांकि, इन्होंने अब तक न तो किसी व्यक्ति पर हमला किया है और न ही किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
elephant

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्यप्रदेश के जबलपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो जंगली हाथी जिले के ग्रामीण इलाकों में घुस आए. जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों में यहां दो हाथीं आ चुके हैं. जबलपुर के वन अधिकारी अंजना तिर्की ने शुक्रवार को बताया कि जबलपुर के ग्रामीण इलाकों में घुसे दोनों हाथी पड़ोसी जिले मंडला से आए थे. जो दक्षिणी जबलपुर जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में घूम रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- जीवन में फिर कभी सेक्स नहीं कर पाएंगे रेपिस्ट, सरकार बना रही है सख्त कानून

अधिकारी ने कहा कि ये हाथी मंगेली, मोहस और जमतरा के गांवों में दिखाई दिए हैं. हालांकि, इन्होंने अब तक न तो किसी व्यक्ति पर हमला किया है और न ही किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. तिर्की ने बताया कि वन विभाग की टीमें इन हाथियों पर नजर रख रही हैं और इन्हें घने जंगल में भेजने के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें- दादी की इच्छा पूरी करने के लिए भाइयों ने किया ऐसा काम, हेलिकॉप्टर की गरज से गूंज उठे दो गांव

इसी बीच, बरगी पुलिस थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने कहा कि पुलिस ने नर्मदा नदी के किनारे के गांवों के निवासियों से अपील की है कि वे टकराव से बचने के लिए हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें.

Source : Bhasha

Jabalpur Elephant madhya-pradesh madhya-pradesh-news
      
Advertisment