/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/17/money-making-94.jpg)
18 year old girl became rich( Photo Credit : social media )
कहते है जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. ऐसा ही एक मामला कनाडा के ओंटोरियो का है. यहां पर एक 18 साल की मध्यम वर्गीय लड़की को एक साथ इतने गिफ्ट मिल जाते हैं कि पूरे परिवार की जिंदगी बदल जाती है. उसका 18वां जन्मदिन शानदार हो जाता है. इसके साथ पूरे परिवार की जिंदगी बदल जाती है. लड़की के पैर जमीं पर नहीं पड़ते हैं. मगर इसके बावजूद वह अपनी पढ़ाई जारी रखने का फैसला करती है. उसका सपना की एक दिन वह डॉक्टर बने. लड़की का सात जनवरी को जन्मदिन होता है. उसक नाम जुलिएट लैमोर है. जन्मदिन के दिन वह थोड़ी मस्ती के मूड में है. उसके दादू साथ थे. वह उसे सलाह देते हैं कि उसकी जिंदगी बदलने वाली है. दादू उसे लॉटरी का टिकट खरीदने की सलाह देते हैं. वह जीवन में पहली बार ऐसा करने वाली होती है. उसे यह समझ में नहीं आता है कि लॉटरी का टिकट कैसे खरीदना है.
वह अपने पिता को फोन लगाती है और उनसे पूछती है कि किस तरह से लॉटरी का टिकट खरीदना है. वह इसके बाद ओंटेरिया लॉटरी एंड गेमिंग कॉरपोरेशन का एक लॉटरी टिकट खरीदती है. वह अपने डैड को फोन लगाती है और उनसे इस बारे में पूछती है कि किस तरह से लॉटरी खरीदी जाती है.
इसके बाद ओं​टेरियों लॉटरी एंड गेमिंग कॉरपोरेशन की एक लॉटरी का खरीदा जाता है. वह लोटो 6-49 लॉटरी को ले लेती है. कुछ देर बाद वह अपने घर की ओर वापस चली जाती है. कुछ दिनों बाद वह न्यूज देख रही होती है, उसमें इलाके का एक शख्स 7 जनवरी वाला ड्रॉ जीत जाता है. इसके बाद उसे ध्यान आता है कि उसने भी एक लॉटरी टिकट खरीदा था.
ऐसे मिली जीत की जानकारी
लैमोर अपने मोबाइल ऐप पर अपना लॉटरी टिकट पर जांचती है. मोबाइल पर मैसेल को देखकर वह हैरान रह जाती है. वह 48 मिलियन कनाडाई डॉलर की राशि जीत लेती है. इसे अमेरिकी डॉलर में देखा जाए तो 35 मिलियन और रुपये में 29 अरब से ज्यादा बनता है. यह सूचना उसे अपने ऑफिस में मिलती है. इसके बावजूद वह अपनी शिफ्ट पूरा करके ही घर को निकलती है.
Source : News Nation Bureau