100 प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है ये नाबालिग लड़की, सुंदर दिखने के लिए उड़ा दिए इतने रुपये

16 साल की ये लड़की तीन साल के अंदर कान, नाक, होठ और ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट जैसी तमाम बड़ी सर्जरी करा चुकी है. झोउ की चाहत है कि वह बार्बी डॉल जैसी दिखे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
100 प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है ये नाबालिग लड़की, खर्च किए इतने रुपये

100 प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है ये नाबालिग लड़की, खर्च किए इतने रुपये( Photo Credit : सोशल मीडिया)

दुनिया में मौजूद मानव जाति के सभी प्राणी सुंदर और आकर्षक दिखना चाहते हैं. हम सभी सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. कुछ लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं तो कुछ लोग पियरसिंग, टैटू जैसी चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं, जिन लोगों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती, वे सुंदर बनने के लिए प्लास्टिक सर्जरी तक करा लेते हैं और अपनी असली पहचान तक छिपा लेते हैं. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए 4 करोड़ 51 लाख रुपये खर्च कर करीब 100 बार प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है.

Advertisment

चीन की रहने वाली 16 साल की झोउ चुन इतनी छोटी उम्र में करीब 100 बार प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह 100 सर्जरी कराने के बाद भी अपने चेहरे की खूबसूरती से संतुष्ट नहीं है और वह अब 101वीं सर्जरी कराने की तैयारी कर रही है. खबरों की मानें तो झोउ चुन द्वारा इतनी सारी सर्जरी कराने के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, झोउ चुन को लगता है कि सुंदर दिखने वाले लोगों को आसान काम दिया जाता है. बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता काफी बड़े कारोबारी हैं, लिहाजा वे भी अपनी बेटी के शौक पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. 

झोउ ने खुद अपनी 100 सर्जरी के बारे में जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर इस नाबालिग लड़की ने बताया कि वह अभी तक 100 बार प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है. उसने बताया कि सर्जरी से पहले स्कूल में उसका खूब मजाक उड़ाया जाता था. बतौर झोउ, उसकी आंखें काफी छोटी थीं और उसकी नाक बहुत बड़ी थी. 16 साल की ये लड़की तीन साल के अंदर कान, नाक, होठ और ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट जैसी तमाम बड़ी सर्जरी करा चुकी है. झोउ की चाहत है कि वह बार्बी डॉल जैसी दिखे, इसलिए वह अब अगली सर्जरी की तैयारी कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • चीन की रहने वाली है 16 साल की झोउ चुन
  • अभी तक 100 बार प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी है झोउ
  • 100 प्लास्टिक सर्जरी में आ चुका है 4 करोड़ 51 लाख रुपये का खर्च

Source : News Nation Bureau

plastic surgery Offbeat News China news Barbie Doll World News china Weird News
      
Advertisment