/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/18/13-34-17.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
जब अचानक ही पेट फूलकर फुटबॅाल की तरह हो जाए. चलने फिरने में भी परेशानी आने लगे तो तत्काल डॅाक्टर से सलाह लेना जरुरी है. पर ब्रिटेन की एक महिला इसे डिले करती रही. कुछ ही दिनों में पेट फूलकर बहुत बड़ा होने लगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महज एक ब्रेड खाने से ही पेट भरने लगा तो (america)निवासी अबी नाम की महिला परेशान होने लगी. हद तो तब हो गई जब लोग उसे नौ माह की गर्भवति महिला कहने लगे. इतना सुनने पर अबी तत्काल डॅाक्टर के पास गई. डॅाक्टर ने पेट को देखने के बाद तत्काल सर्जरी करने की बात कही. सर्जरी के बाद जो पेट से निकला. देखकर डॅाक्टर्स भी दांतो तले उंगली दबा गए.
ये भी पढ़ें: बरा के फुंकारने की आवज सुनकर बुलाई रेस्क्यू टीम.. ऐसा क्या निकला जो महिला हुई शर्मिंदा
(metro.co.uk) की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन निवासी अबी चंडविक( abi chandwik) मोटापे से परेसान थी. उसने डाइटिंग के साथ व्यायाम भी करना शुरु किया. लेकिन देखते ही देखते जब उसकी तोंद काफी बाहर आने लगी. वह बाहर मार्केट के लिए गई तो उनकी एक दोस्त ने उनसे कहा कि वह तो नौ माह की गर्भवति सी लगती है. सोशल मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबी की डाइट भी धीरे-धीरे कम होने लगी थी. वह एक ब्रेड खाती थी तो उसका पेट भर जाता था. साथ ही उसे वीकनेस भी महसूस होने लगी थी. जब अबी ज्यादा परेशान हो गई तो डॅाक्टर के पास गई. डॅाक्टर ने जांच करने के बाद अबी को सर्जरी की सलाह दी.
फुटबॅाल से भी मोटी गांठ
सर्जरी के बाद जब अबी के पेट से गांठ निकाली गई तो देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गई. डॅाक्टर्स रिपोर्ट के मुताबिक अबी के पेट से 13 इंच मोटी गांठ निकली. जिसका वेट लगभग 2 किलोग्राम से ज्यादा था. अबी ने सोशल मीडिया पर अपना दुख साजा करते हुए बताया कि शायद वह उसी के साथ जन्मी थी. समय के साथ वह भी मोटी होती रही. यदि वह सर्जरी पहले करा लेती तो शायद उसका साइज इतना बड़ा न होता.
HIGHLIGHTS
- गर्भवति कहने लगे पेट को देखकर लोग
- सिर्फ एक ब्रेड़ में भरने लगा था पेट
- डाइटिंग के बाद भी नहीं हो रहा था पेट कम
Source : News Nation Bureau