Advertisment

11वीं क्लास के चिराग को याद हैं 100 करोड़ तक पहाड़े, केलकुलेटर से भी तेज काम करता है दिमाग

लिटिल आर्यभट्ट के नाम से मशहूर हो चुके चिराग राठी को 100 करोड़ तक पहाड़े याद हैं. नन्हे चिराग की इसी अद्भुत प्रतिभा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
चिराग को याद है 100 करोड़ तक पहाड़े, केलकुलेटर से भी तेज चलता है दिमाग

चिराग को याद है 100 करोड़ तक पहाड़े, केलकुलेटर से भी तेज चलता है दिमाग( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले चिराग राठी ने छोटी-सी उम्र में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे जानने के बाद आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. जी हां, लिटिल आर्यभट्ट के नाम से मशहूर हो चुके चिराग राठी को 100 करोड़ तक पहाड़े याद हैं. नन्हे चिराग की इसी अद्भुत प्रतिभा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया. डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने लखनऊ में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में चिराग को एक टेबलेट और पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया. दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में चिराग जैसे 'चिराग' को जन्म देने वाले माता-पिता को भी सम्मानित किया.

चिराग राठी सहारनपुर जिले के तिरपडी गांव का रहने वाला है. उप-मुख्यमंत्री से सम्मानित होने के बाद तिरपडी गांव के साथ-साथ चिराग के स्कूल में भी जबरदस्त खुशी का माहौल है. लखनऊ में सम्मानित होने के बाद चिराग जब वापस अपने लौटा तो उसका जोरदार स्वागत किया गया. स्कूल स्टाफ के साथ-साथ तिरपडी गांव के लोगों ने चिराग राठी का मुंह मीठा कराकर और फूल और मालाओ से जबरदस्त स्वागत किया. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चिराग राठी विलक्षण प्रतिभा का धनी है. चिराग को 100 करोड़ तक पहाड़े याद हैं. इतना ही नहीं, चिराग 100 करोड़ तक की संख्याओं का जोड़-घटाव-गुणा-भाग केलकुलेटर से भी जल्दी कर देता है.

चिराग राठी को सहारनपुर में लिटिल आर्यभट्ट के नाम से जाना जाता है. ग्रामीण क्षेत्र की इस प्रतिभा को देख गांव वालों को सिर्फ खुशी ही नहीं बल्कि उन्हें उम्मीद है कि चिराग राठी को देखकर ग्रामीण क्षेत्र की और भी प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी. चिराग राठी तिरपडी गांव के जिला सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र है. कक्षा 3 में उसकी इस विलक्षण प्रतिभा के दर्शन हुए थे. उस समय चिराग ने 100 तक पहाड़े याद कर लिए थे. इसके बाद वह जैसे-जैसे बड़ा होता गया, कक्षाएं बदलती गईं, उसके पहाड़ों के आंकड़े भी बदलते चले गए. फिलहाल, चिराग राठी 100 करोड़ तक पहाड़े सुनाते हैं और 100 करोड़ तक की संख्याओं का जोड़-घटाव-गुणा-भाग केलकुलेटर से भी तेज कर देते हैं.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है चिराग राठी
  • चिराग को याद है 100 करोड़ तक पहाड़े
  • उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया सम्मानित

Source : News Nation Bureau

Chirag Rathi dinesh-sharma Saharanpur Deputy Chief Minister Dinesh Sharma saharanpur News Chirag Rathi Saharanpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment