11 साल की उम्र में ही बन गई अरबपति, खिलौने बेच बनी इतनी अमीर

11 Year Old Australian Multimillionaire Pixie Curtis: 11 साल की उम्र में जब बच्चा खुद खिलौना से खेलता है उसी उम्र में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की रहने वाली पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) ने खिलौनों को बेचकर अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
11 Year Old Australian Multimillionaire Pixie Curtis

11 Year Old Australian Multimillionaire Pixie Curtis( Photo Credit : News Nation)

11 Year Old Australian Multimillionaire Pixie Curtis: कहते हैं अरबपति बनने के लिए इंसान को सालों की मेहनत लगती है. इसके लिए जी जान से जुटना पड़ता है और खूब पसीना बहाना होता है. लेकिन एक 11 साल की बच्ची की कहानी आपको दांतों तले उंगली दबा लेने को मजबूर कर देगी. 11 साल की उम्र में जब बच्चा खुद खिलौना से खेलता है उसी उम्र में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की रहने वाली पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) ने खिलौनों को बेचकर अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली है. यही नहीं 11 साल की  पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) आज एक लैविस लाइफ जीतीं हैं.पिक्सी के शौक भी बड़ों वाले हैं. इतनी सी उम्र में पिक्सी 2 करोड़ की गाड़ी में घूमती है और घंटों पार्लर में बिताती है.

Advertisment

खिलौनों को बेच की मोटी कमाई
पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) आज अरबों की मालकिन हैं. वह एक आलिशान घर में रहती है. पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) ने अरबों की संपत्ति खिलौने को बेच कर कमाई है. वह अक्सर अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11 साल की  पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) ने इस साल मई में फिजेट( एक खिलौना) लॉन्च किया था. जिसे बेचकर उन्होंने मोटी कमाई की. इस सफलता में पिक्सी को उनकी मां का भी साथ मिला. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pixie Curtis (@pixiecurtis)

हेयरक्लिप्स और हेयरबैंड को यूज ही नहीं करती बल्कि बेच कर कमाई भी करती है
पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) खिलौनों के अलावा हेयरक्लिप्स और हेयरबैंड को भी बेचने का काम करती हैं. पिक्सी की मां ने बेटी के नाम पर कई कंपनियां शुरु की हैं. सारी कंपनियों का बिजनेस अच्छा चलता है. बता दें पिक्सी के परिवार में उसका छोटा भाई हंटर भी शामिल है. 

HIGHLIGHTS

  • पिक्सी 2 करोड़ की गाड़ी में घूमती है और घंटों पार्लर में बिताती है
  • खिलौनों के अलावा हेयरक्लिप्स और हेयरबैंड बेचने का काम करती है
Australian Multimillionaire Offbeat News trending offbeat news latest offbeat news offbeat Offbeat Story 11 Year Old Australian Multimillionaire Pixie Curtis
      
Advertisment