Meteorite: आसमान से गिरा उल्कापिंड कई टुकड़ों में टूटा, जेब में रखते ही शख्स की निकली चीख

आसमान से गिरा उल्कापिंड कई टुकडों में टूट गया. टूटने के बाद सुनहरे रंग के पत्थर ने शख्स का ध्यान खींचा, उसने इसे अपने पैंट की जेब में रख लिया, वह दर्द से करहा उठा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
 Asteroid

meteorite ( social media)

बिहार के कटिहार की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां पर आसमान से गिरा एक उल्कापिंड चर्चा का विषय बना हुआ है. यह उल्कापिंड जिले के मनिहारी नगर पंचायत के वार्ड 10 में  गिरा. पत्थर गिरने के बाद यह कई भागों में टूटकर बिखर गया. इन पत्थरों में आग लगी गई. इस घटना को देख रहा शख्स काफी हैरान रह गया. वह इस पत्थर के टुकड़ों को सोना समझ बैठा. पत्थर सुनहरा रंग का लग रहा था. उसने पत्थर के टुकड़े को उठाकर अपने पैकेट में रख लिया. कुछ देर तक ठीक रहा, मगर आचानक उसकी जेब जलने लगी. इस दौरान युवक झुलस गया. युवक को मनिहारी स्वाथ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: HMPV Virus Update: देश के पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

ऐसा बताया जा रहा है ​कि वार्ड 10 के ग्रामीणों ने देखा कि आकाश से तेज रोशनी के साथ कुछ गिर पड़ा है. कुछ लोगों ने इसे पटाखा समझा और इसे पूरी तरह से अनदेखा कर दिया. यहां के स्थानीय निवासी के घर पर गिरे उल्कापिंड के बाद सभी लोग बाहर निकल आए. उन्होंने पाया कि जमीन पर गिरा गोलाकार पत्थर जल रहा है. यहां पर धुआं उठने लगा. ग्रामीणों इस पत्थर पर पानी डाला. उसे बुझाया गया. 

जीन्स की जेब में रख लिया पत्थर 

पत्थर दिखने में सुनहरे रंग का था. यह ठंडा हो गया. इस दौरान एक युवक ने पत्थर को अपनी जीन्स की जेब में रख लिया. अगर कुछ देर बाद जब वह अपने घर की ओर आ रहा था तो अचानक जेब में रखे पत्थर में आग लग गई. वह जल गया. जलते पत्थर को वह जब तक अपनी पैंट की जेब से निकलता, तब तक युवक की जांघ, पेट और हाथ जख्मी हो गए.  यह झुलस गए. 

खगोलीय घटना की तरह देखा जा रहा

युवक के झुलसने के बाद उसे इलाज के लिए मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पत्थर को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल देखा गया है. पत्थर को एकत्र करके पुलिस को सूचना दी गई है. जानकारों का कहना है कि यह एक उल्कापिंड का भाग है. इसे एक खगोलीय घटना की तरह देखा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. अब ग्रामीण इस पत्थर को किसी खगोलशास्त्र के जानकार को सौंपने की कोशिश में हैं. 

meteorite shower images Newsnationlatestnews newsnation Meteorite newsnation.in
      
Advertisment