उत्तर-प्रदेश के बिजनौर के धामपुर कोतवाली में प्रेम प्रसंग को लेकर एक अजीब घटना सामने आई है. जिसमें प्रेमी सिपाही से शादी की जिद पर अड़ी एक युवती चाकू लेकर धामपुर कोतवाली में पहुंच गई. युवती चिल्लाते हुए कही कि अगर प्रेमी सिपाही से शादी न कराई तो वह यहीं जान दे देगी. इस दौरान थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश किए, लेकिन जब युवती पीछे हटने को तैयार नहीं हुई तो आखिरकार प्रेमी सिपाही को उसकी शादी कराई गई. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी वहां से चले गए. आइए जानते हैं पूरा मामला....
इंकार करने के बाद कदम ये उठाया
बता दें रेहड़ निवासी काजल का अपने ही गांव के उत्तर-प्रदेश पुलिस के सिपाही जेके सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा है. काजल अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. लेकिन सिपाही जेके सिंह प्रेमी परिवार के दबाव के कारण शादी करने से इंकार कर दिया. प्रेम में मिले धोखे के बाद काजल ने प्रेमी सिपाही शादी ना करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद भी काजल ने ये कदम उठाया.
पुलिस ने लिया शिकायत का संज्ञान
पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सिपाही जेके सिंह को सोमवार को कोतवाली में बुलाया. जैसे ही प्रेमिकी काजल को पता चला कि उसका प्रेमी आया है तो वह सब्जी काटने वाला चाकू लेकर कोतवाली पहुंच गई. युवती का गुस्सा देखकर कोतवाली में अफरा-तफरी मच गई. प्रेमिका काजल कोतवाली में ही परिजनों के सामने शादी की जिद पर अड़ गई. और कहने लगी अगर प्रेमी सिपाही से शादी न कराई तो वह यहीं जान दे दूंगी. आत्महत्या करने की धमकी देने पर पुलिस ने कोतवाली के मंदिर के सामने ही एक दोनों को वरमाला पहनवा दी. वरमाला पहनाए जाने से खुश प्रेमिका हंसी-खुशी अपने प्रेमी के साथ रवाना हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि काजल ने सिपाही के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहती थी.
इसके अलावा एक अन्य मामले भी सामने आया...
बता दें गांव भटपुरा निवासी एक युवक क्षेत्र के एक ग्रामीण की एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती अपने साथ 5,000 रुपये का सामान ले गई और सोना और आभूषण भी अपने साथ ले गई. इस मामले में लड़की के पिता का आरोप है कि इस मामले में उसकी मदद युवक के रिश्तेदार ने किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्राम भटपुरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 15 दिसंबर की देर रात उसकी 25 वर्षीय पुत्री को गांव रामनगर वन, जसपुर निवासी तसलीम बहला फुसलाकरभगा ले गया.
प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार ने निर्देश दिया कि मेहंदी हसन की तहरीर पर तसलीम व उसके फूफा शरीफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है.