दुनिया के इन देशों के नाम के पीछे क्यों लगता है 'स्तान', जानें इसकी पीछे की वजह!

Knowledge News : पृथ्वी पर बहुत सारे देश हैं। सबके अलग-अलग नाम हैं. पर नामों में कई तरह की समानता है. दुनिया में कई देशों के नाम मिलते-जुलते हैं. बहुत से दुनिया में ऐसे देश हैं, जिनके नाम के अंत में 'स्तान' शब्द जुड़ा है.

Knowledge News : पृथ्वी पर बहुत सारे देश हैं। सबके अलग-अलग नाम हैं. पर नामों में कई तरह की समानता है. दुनिया में कई देशों के नाम मिलते-जुलते हैं. बहुत से दुनिया में ऐसे देश हैं, जिनके नाम के अंत में 'स्तान' शब्द जुड़ा है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

इन देशों के नाम के पीछे क्यों लगता है 'स्तान'

Knowledge News : पृथ्वी पर बहुत सारे देश हैं। सबके अलग-अलग नाम हैं. पर नामों में कई तरह की समानता है. दुनिया में कई देशों के नाम मिलते-जुलते हैं. बहुत से दुनिया में ऐसे देश हैं, जिनके नाम के अंत में 'स्तान' शब्द जुड़ा है. जैसे कि पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि जैसे देश हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 'स्तान' शब्द का क्या अर्थ है और इन देश के नामों के आगे 'स्तान' क्यों लगाया जाता है? चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

इस्तान या स्तान शब्द का अर्थ

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्तान या स्तान शब्द का अर्थ वह जमीन है जो किसी खास चीज से जुड़ी हो या वह जगह जहां लोग रहते हों. इसके अलावा 'इस्तान' या 'स्तान' एक पर्शियन शब्द है. उदाहरण के लिए, अफगानिस्तान का अर्थ अफगानियों की भूमि है. इसी कारण से किसी भी स्थान के नाम से पहले स्तान शब्द का प्रयोग किया जाता था. इस जगह के नाम के बारे में कहा जाता है कि इस देश का नाम वहां के पुराने नामों में बिना किसी बदलाव के रखा गया था.

देशों के नाम के आखिर में 'लैंड' का अर्थ

इसके अलावा आपने देखा और सुना होगा कि कई देशों के नाम में 'लैंड' शब्द लगा हुआ है. इनमें इंग्लैंड, नीदरलैंड, मैगजीन, थाईलैंड और पोलैंड जैसे कुछ नाम शामिल हैं. आज के समय में हम सिर्फ इतना ही जानते हैं कि यह एक अंग्रेजी शब्द है, जिसका प्रयोग भूमि के लिए किया जाता है.

बता दें संस्कृत भाषा के कई शब्द अंग्रेजी और अरबी भाषा में प्रयोग किये जाते हैं. 'स्थान' संस्कृत शब्द 'स्तान' से बना है, जिसका अर्थ है भूमि या भूमि का टुकड़ा. कोई स्थान संस्कृत के स्थान शब्द से बना है, जिसका अर्थ स्थान होता है.

MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं को रुकने से लेकर क्या सुविधाएं रहेंगी सभी जानकारी मिलेगी एकसाथ, महाकुंभ में जाने से पहले यहां क्लिक करें

इस योजना में हर महीने 12,500 रुपये जमा करने पर...मात्र इतने साल में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जानें पूरी प्रक्रिया

Latest World News world news in hindi World News INDIA World News Hindi Latest World News In Hindi
Advertisment