99% लोग नहीं जानते होंगे कितनी तरह की होती है कॉफी?
आज के जमाने में हर इंसान कॉफी पीने का शौकीन है.
लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होगा कि कॉफी कितने प्रकार की होती है.
आज हम आपको बताएंगे कि कॉफी कितने प्रकार की होती है
एमेरिकानो जो एक्सप्रेसो और गर्म पानी को मिलाकर तैयार किया जाता है.
एक कॉफी मोका होती है जिसमें हॉट चॉकलेट भी शामिल होती है.
कैपेचीनो और एक्सप्रेसो में दूध और मिल्क फाम का उपयोग होता है.
ऐसे ही हर देशों में अलग-अलग तरह की कॉफी पसंद की जाती है