Kargil WAR: कारगिल युद्ध सिर्फ एक सैन्य संघर्ष नहीं था, ये भारत की संप्रभुता और सैनिकों के अदमस्य साहस की कसौटी थी. भारतीय सैनिकों ने अपने जज्बे और जूनून से पाकिस्तान को न सिर्फ धूल चटाई बल्कि दुनिया भर में भारत की शक्ति का लोहा भी मनवाया. भारत ने पाकिस्तान को भारतीय सरजमीं खदेड़ने के लिए ऑपरेशन विजय शुरू किया. ऑपरेशन दो माह से भी अधिक समय तक चला. 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल की हर चोटी पर तिरंगा फहराया और विजयश्री की घोषणा की.
भारत ने युद्ध में तो विजयश्री हासिल की लेकिन भारत को इसके लिए एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी. युद्ध में सैकड़ों सैनिकों ने प्राणों का बलिदान दिया. अरबों रुपये खर्च हुए. सैन्य संशाधनों की भी भारी खपत हुई. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा खर्च किसे झेलना पड़ा. साथ में हम आपको ये भी बताएंगे कि सबसे ज्यादा नुकसान किस देश को झेलना पड़ा.
भारत को लगा भारी खर्च फिर भी नहीं डगमगाई अर्थव्यवस्था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कारगिल युद्ध में भारत ने करीब पांच से 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे. अकेले एयरफोर्स ने 300 से ज्यादा एयर स्ट्राइक किया, जिसमें करीब 2000 हजार करोड़ रुपये खर्च हो गए. वहीं सेना का ग्राउंड ऑपरेशन हर दिन करीब 10 से 15 करोड़ रुपये पहुंच जाता था. अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि 1460 करोड़ रुपये तक का खर्च हर रोज भारत को उठाना पड़ता था.
आर्थिक नुकसान के कहीं अधिक दुख वीर सपूतों को खोने का है. युद्ध में भारत के 527 सूपतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. 1363 से ज्यादा सैनिक युद्ध में घायल हो गए थे.
पाकिस्तान को हुआ ज्यादा नुकसान, बावजूद इसके करता रहा इंकार
भारत की तुलना में पाकिस्तान ने कहीं अधिक नुकसान झेला है. कारगिल युद्ध में तीन हजार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी. हालांकि, पाकिस्तान ने सिर्फ 357 सैनिकों के मरने का दावा किया था. पाकिस्तान ने कई सारी लाशें वापस लेने से ही मना कर दिया था. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पाकिस्तान प्रतिदिन 370 करोड़ का नुकसान झेल रहा था. पाकिस्तान का आंकड़ा भारत की तुलना में बहुत कम है. हालांकि, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कारगिल युद्ध से चरमरा गई थी.
DISCLAIMER- भारत और पाकिस्तान के खर्चाों का आंकड़ा और सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने के आंकड़े की पुष्टि का दावा न्यूजनेशन नहीं करता. ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट के हवाले से है.