Advertisment

OMG: हाथी ही नहीं इंसान को भी मौत की नींद सुला देती है चींटी, देखते ही तुरंत बना लें दूरी

इस दुनिया में कई तरह की ऐसी चीजें है, जो अपने आप में ही काफी खास है. उन जगहों का सिर्फ नाम ही काफी है. वहीं इस पूरी दुनिया को रचने वाले भगवान ने हर जगह कुछ अनौखी चीजें बनाई है. जो कि सुंदर के साथ डरावनी भी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
WhatsApp Image 2024-08-14 at 7.16.51 PM

चींटी

Advertisment

अमेजन जंगल पूरी तरह से रहस्यों से भरा हुआ है. यह दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है. यह जंगल 9 देशों की सीमाओं को छूता है. यह जंगल अलग अलग जीव- जंतुओं से भरा हुआ है. इस जंगल में इतनी सुंदर जगह है. जिन्हें देखकर इंसान इस में खो जाएगा. यहां फैली हुई हरियाली का हरा रंग और नीली-नीली विशाल जल से भरी हुई नदी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है. यहां के पेड़-पौधे को देखकर ऐसा लगता है जैसे की वे एक दूसरे के कंधो पर हाथ रखें हुए हो. यहां दिन में बहुत अंधेरा रहता है. इस जंगल को वंडर ऑफ द वर्ल्ड  के नाम से भी जाना जाता है. 

उबलती नदी का रहस्य 

अमेजन जंगल की नदी का पानी रहस्यमय तरीके से उबलता है. यह नदी काफी लंबी है. इसका पानी इतना गर्म है कि उससे आप चाय भी बना सकते हैं. वहीं इस नदी में अगर कोई गिरता है, तो उसकी मौत पक्की है. इस नदी का तापमान करीब 80 डिग्री सेल्सियस रहता है. यह नदी प्रकृति का आश्चर्य है, जिसका पानी रहस्यमय तरीके से उबल रहा है. इस बारे में वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इसका पानी क्यों इतना गर्म है.

चींटी लेती है हाथी की जान 

जी हां सच है ये अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा हो सकता है, लेकिन ऐसा हो सकता है. इस जंगल में एक बुलेट आंट की चींटी इतनी जहरीली है कि उसके सिर्फ एक डंक से किसी की भी जान जा सकती है. 

खूबसूरत मेंढक का सच 

यहां हर कलर के खूबसूरत मेंढक आपको अपनी तरफ आकर्षित करते है. लेकिन अगर आप उनकी तरफ आकर्षित हो गए, तो उनकी विषैली जीभ आपकी जान की दुश्मन बन जाएगी. 

आसमानी आफत 

यहां की धरती के साथ-साथ, यहां का आसमाना भी काफी खतरनाक है. यहां आसमान में उड़ने वाले पक्षी भी बहुत खतरनाक हैं. इन्हीं पक्षियों में एक ईगल नाम का पक्षी है. यह विशालकाय पक्षी जीव जंतुओं को जिंदा उठा ले जाता है और उसे मार कर अपना शिकार बना लेता है.

Amazon Forest amazon forest river Amazon Forests amazon Jungle
Advertisment
Advertisment
Advertisment