भारत के इस गांव में पत्नियों की होती है अदला-बदली, जानिए क्या है वाइफ स्वैपिंग

हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें दो दोस्तों ने आपसी सहमति से अपनी पत्नियों का अदला-बदली कर दी है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें दो दोस्तों ने आपसी सहमति से अपनी पत्नियों का अदला-बदली कर दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
wife swapping

wife swapping

यूपी के एक गांव से वाइफ स्वैपिंग यानी दोस्तों ने आपसी सहमति से अपनी-अपनी बीबियों के अदला-बदली कर दी है. हालांकि यह विवाद इतना बढ़ गया कि आखिर में पुलिस को बीच में आना पड़ा. इस घटना ने न केवल गांव में बल्कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान खींचा. आइए जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी और समझते हैं कि शादी और दोस्ती में वाइफ स्वैपिंग जैसे प्रचलन कैसे सामने आते हैं. 

क्‍या है मामला

Advertisment

लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव, यूपी के रहने वाले अनूप यादव और पप्पू कोरी अहमदाबाद में नौकरी करते थे. दोनों साथ रहते थे और इसी दौरान उनके बीच दोस्ती गहरी होती चली गई. लेकिन यह दोस्ती कब पत्नियों की अदला-बदली तक पहुंच गई, यह किसी ने सोचा भी नहीं था. अनूप की पत्नी का आरोप था कि पति ने उसे दोस्त पप्पू के साथ जबरन रहने के लिए कहा. वहीं, पप्पू ने पलटकर आरोप लगाया कि अनूप उसकी पत्नी को अपने साथ ले गया.

भरोसे पर चोट, रिश्तों में दरार

दोस्ती का असली आधार भरोसा होता है, लेकिन जब यह भरोसा टूटता है तो रिश्ते जहरीले हो जाते हैं. इस केस में दोनों दोस्त अब एक-दूसरे को धोखेबाज कह रहे हैं. अनूप की पत्नी का कहना है कि शादी के दो साल बाद पति ने उसे मायके छोड़ दिया और लौटने पर पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाया. दूसरी ओर पप्पू ने पुलिस को बताया कि अनूप ने उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाईं और उसे अपने साथ रहने पर मजबूर कर दिया.

क्‍या है वाइफ स्वैपिंग?

पश्चिमी देशों में इसे Wife Swapping या Swinging कहा जाता है. वहां कुछ कपल आपसी सहमति से पार्टनर एक्सचेंज करते हैं. हालांकि यह चलन अभी भी बहस और आलोचना का विषय है. भारतीय समाज में जहां शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, वहां इस तरह का चलन सामाजिक मर्यादा तोड़ने जैसा है.

ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ इस यात्री ने किए 120 से ज्यादा हनीमून हवाई ट्रिप्स, कर डाले इतने करोड़ खर्च

एक्सपर्ट की राय

साइकोलॉजिस्ट्स का मानना है कि किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास, सम्मान और संवाद पर टिकी होती है. अगर दांपत्य जीवन में समस्याएं हैं तो उसका हल बातचीत, काउंसलिंग या आपसी समझदारी से निकालना चाहिए, न कि पार्टनर बदलकर. वरना यह कदम न केवल रिश्तों को तोड़ देता है बल्कि कानूनी पचड़ों और सामाजिक कलंक में भी फंसा सकता है.

offbeat ajab gajab latest offbeat news Offbeat Trending News Offbeat Hindi News Offbeat News In Hindi Wife Swapping Wife Swapping up case barabanki case
Advertisment