मतलबी लोग अपने फायदे के लिए आपसे रिश्ता जोड़ते हैं और काम होते ही बदलने लगते हैं.
मतलबी लोगों में एक गंदी आदत जरूर होती है. जब भी आप कोई फेवर मांगेंगे, तो ये तुरंत कोई बहाना बनाना शुरू कर देते हैं.
मतलबी लोग आपका फोन कभी रिसीव नहीं करेंगे और बाद में आपको मस्का लगाकर पटाने की कोशिश करेंगे.
मतलबी लोग कभी भी आपकी हेल्प नहीं करते हैं, बल्कि अपना काम काम निकलते ही वो रफुचक्कर हो जाते हैं.
जब भी ये लोग कहीं जाते हैं, तो सामने वाले को पैसों की तंगी दिखाने लगते हैं.
ऐसे लोग अपने पैसे खर्च करने से बचते हैं, बल्कि दूसरों की जेब ढीली करवा देते हैं.
मतलबी लोग हर बात में अपने फायदे और नुकसान को देखते हैं. अगर आप अपना दुखड़ा सेल्फिश लोगों के आगे रो रहे हैं, तो ये एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हैं.
{{ primary_category.name }}