Snake: घर के आसपास भी नहीं फटकेगा सांप, बरसात में जहरीले कीड़े से बचने का शानदार उपाय

अपने शिकार का पीछा करते-करते ये सांप कभी-कभी घरों के अंदर तक चले आते हैं. ऐसे में कई बार रात को सोते समय ये सांप घरों में सो रहे लोगों को भी डस लेते हैं.

अपने शिकार का पीछा करते-करते ये सांप कभी-कभी घरों के अंदर तक चले आते हैं. ऐसे में कई बार रात को सोते समय ये सांप घरों में सो रहे लोगों को भी डस लेते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Snake (2)

Snake Photograph: (Social Media)

सांप के बारे में सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. क्योंकि यह एक ऐसा जहरीला कीड़ा है, जिसके काटने से लोगों की मौत तक हो जाती है. बरसात के दिनों में सांप का डर और ज्यादा सताने लगता है, क्योंकि बारिश की वजह से बिलों में पानी भरने के कारण सांप बाहर निकल आते हैं. यही वजह की बरसात के दिनों में लोगों को ज्यादातर सांप दिखाई देते हैं. इसके साथ ही सांप द्वारा काटे जाने के मामले भी बरसात में ही ज्यादा जोर पकड़ते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Good News : दोगुनी हो गई रक्षा बंधन की खुशी, इन महिलाओं के खाते में आज आएंगे 1250 रुपए!

बरसात में सांप के घर में घुसने का डर

इस बीच सबसे ज्यादा डर सांप के घर में घुसने से होता है. क्योंकि उत्तर भारत में अधिकतर पाए जाने वाले करैत और दूसरे प्रजाति के सांप रात में ही शिकार करने निकलते हैं. जानकारों की मानें तो ऐसे सांप मेढ़क और छिपकलियों का शिकार ज्यादा करते हैं. यही वजह है कि अपने शिकार का पीछा करते-करते ये सांप कभी-कभी घरों के अंदर तक चले आते हैं. ऐसे में कई बार रात को सोते समय ये सांप घरों में सो रहे लोगों को भी डस लेते हैं. कई बार तो सोए होने के कारण उनको सांप के काटने का पता नहीं चलता और चलता भी तो तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ऐसे में अगर आप को भी बरसात में सांप के घर में घुसने का डर सता रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशी जुगाड़ बताएंंगे, जिनको अपनाकर आप घर में सांप की नो एंट्री करा सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled: अगले महीने घूमने का ना बनाएं प्लान, रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी ट्रेनें...ये रही लिस्ट

  • नेफ्तलीन की गोलियां- आप नेफ्तलीन की गोलियों को पीसकर इनका पाउडर बना लें और फिर इस पाउडर का घोल बनाकर घर के दरवाजों, खिड़कियों और आंगन में छिड़क दें. इसकी तेज गंध से सांप दूर भागता है.
  • अमोनिया- अमोनिया की गंध भी सांप को बिल्कुल पसंद नहीं है. इसके लिए आप दो-तीन चम्मच अमोनिया को दो कप पानी में मिलाकर उसको स्प्रे कर सकते हैं. अगर सांप घर में भी आ गया है तो उसको भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. 
  • लौंग-दालचीनी का तेल- लौंग और दालचीनी का तेल भी सांपों को दूर भगाता है. इसके लिए आपको दो-तीन चम्मच तेल को थोड़े से पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार करना होगा. फिर इस स्प्रे को घर में मेन पॉइंट्स पर कर दें. ऐसा करने से आप चैन की नींद सो सकते हैं. 
  • लहसून-प्याज का तेल- इस तेल की गंध से भी सांप दूर भागता है. आप इस तेल को घर के दरवाजे के पास डाल दें तो सांप आपकी चौखट पर नहीं आएगा. 
Barish Me Saanp Kaise Bhagaye Monsoon Mein saanp Kaise Bhagaye saanp ko bhagane ke upay How do you make snakes go away Natural Snake Repellent Ideas
      
Advertisment