कटिंग से चंपा का पौधा कैसे लगाएं? यहां जानिए माली वाली ट्रिक
वैसे तो चंपा का पौधा कई तरह से लगाया जा सकता है, इसके लिए बीज, कटिंग और मिट्टी आदि की जरूरत होगी.
ऐसा कहा जाता है कि कटिंग से लगाया गया पौधा, बीज की तुलना में ज्यादा जल्दी बढ़ता है.
मगर कटिंग लगाने के लिए आपको दो-तीन फूलों की नहीं, बल्कि एक पूरी टहनी की जरूरत होगी.
चंपा की टहनी आपको आसानी से कहीं भी मिल सकती है, इसे लगाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है.
चंपा का पौधा लगाने के लिए आपको मीडियम या बड़े आकार का गमला लेना होगा. अब पौधे के लिए मिट्टी तैयार करनी होगी.
मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रखने के बाद ही इस्तेमाल करें. 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर मिट्टी को गमले में भर दें.
कटिंग लगाने के बाद अब आपको पानी देने की जरूरत होगी, तो आप गमले में उचित मात्रा में पानी डालें.