Weekend Holiday : रविवार और शनिवार वीकेंड पर कैसे बना छुट्टी का दिन, इसके पीछे ये है वजह

Weekend Holiday :  अधिकांश लोगों का वीक ऑफ रविवार को होता है. वहीं स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी भी रविवार की होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रविवार के दिन छुट्टी की शुरुआत कहां से हुई थी.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Weekend Holiday

Weekend Holiday : सप्ताह के अंत में आने वाले वीकेंड (शनिवार और रविवार) की छुट्टी मिलने पर जो खुशी मिलती है वो सिर्फ नौकरीपेशा व्यक्ति ही समझ सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि कैसे वीकेंड पर छुट्टी की शुरुआत हुई थी. आखिर इसके पीछे की कहानी क्या है आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

Advertisment

धार्मिक कारण

सप्ताह के अंत में आने वाले वीकेंड के पीछे कई अलग-अलग कारण है. ईसाई धर्म के अनुसार भगवान ने केवल 06 दिन ही बनाए थे. क्योंकि सातवें दिन वह आराम करते थे. इसके चलते रविवार का दिन आराम और पूजा करने के लिए रखा गया है. जबकि, यहूदी धर्म में शनिवार का दिन शबात यानी आराम का दिन होता है. मुस्लिम देशों में जहां शुक्रवार का दिन जुमा का होता है, वहीं इसे इबादत का दिन भी माना जाता है.

करीब 200 साल पहले ईसाई धर्म के लोग रविवार को छुट्टी मानते थे. वहीं हिंदू धर्म में सप्ताह की शुरुआत रविवार से मानी जाती है यह दिन भगवान सूर्य का माना जाता है, लेकिन रविवार को भारत में अंग्रेजों के आने से पहले छुट्टी नहीं होती थी.

मजदूरों ने की थी मांग 

अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) ने 1986 में रविवार को छुट्टी के रूप में मान्यता दी थी. अब आप सोच रहे होंगे कि शनिवार फिर वीकेंड में कैसे जुड़ा है बता दें कि मजदूरों ने ये मांग की थी. क्योंकि एक दिन की छुट्टी में उनका कोई काम नहीं हो पता था.

1884 में इंग्लैंड में शनिवार को आधे दिन काम करने का कार्यक्रम शुरू किया गया. दुनिया की सबसे मशहूर मोटर कंपनी 'फोर्ड' के मालिक अमेरिकी बिजनेसमैन हेनरी फोर्ड ने दुनिया में पहली बार अपनी कंपनी के कर्मचारियों को 5 दिन काम और सप्ताह में 2 दिन की छुट्टी देना शुरू किया था.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sunday Holiday Saturday Weekend Holiday
      
Advertisment