/newsnation/media/media_files/G5Ku1g47LSfiQZsYVUvP.jpg)
वायरल न्यूज (IG)
मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले 70 वर्षीय श्यामलाल यादव के सिर पर एक अनोखी और रहस्यमयी घटना घटित हो रही है. उनके सिर पर एक 'सींग' उगने लगा है, जिसे देखकर न केवल उनका परिवार, बल्कि मेडिकल टीम भी जानकर हैरान है. यह अनोखी घटना कई लोगों को चौंका रही है और इसे जानने के बाद लोग इसे एक चमत्कारिक घटना मान रहे हैं. हालांकि ये कब की घटना है ये जानकारी सामने नहीं आई है.
सिर पर चोट के बाद शुरू हुई यह अजीब घटना
श्यामलाल यादव, जो सागर जिले के रहली गांव के निवासी हैं. इस अनोखी घटना के बारे में बताया कि यह सब 2014 में उनके सिर पर एक चोट लगने के बाद शुरू हुआ. शुरुआत में यह चोट सामान्य दिखाई दी और किसी ने उस पर अधिक ध्यान नहीं दिया. लेकिन कुछ समय बाद श्यामलाल के सिर पर एक छोटा सा उभार आने लगा. शुरुआत में यह उभार इतना छोटा था कि उन्होंने इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी. हालांकि, समय के साथ यह उभार बढ़ने लगा और धीरे-धीरे 'सींग' के आकार में बदल गया.
सालों तक काटते रहे सींग
श्यामलाल ने बताया कि यह 'सींग' सालों तक धीरे-धीरे बढ़ता रहा, और वे खुद इसे समय-समय पर काटते रहे. हालांकि, पिछले कुछ सालों में यह सींग तेजी से बढ़ने लगा, जिसके कारण उन्हें चिंता होने लगी. जब इस 'सींग' का आकार काबू से बाहर होने लगा तो श्यामलाल ने चिकित्सीय सहायता लेने का निर्णय किया.
ये भी पढ़ें- "बाबू इतनी रात को क्यों आई हो...' गर्लफ्रेंड को देख बॉयफ्रेंड को लगा सदमा, देखें वीडियो!
चिकित्सकों ने की सर्जरी
श्यामलाल ने जब सागर के एक अस्पताल में संपर्क किया, तो वहां के चिकित्सकों ने इसे एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति बताया. चिकित्सकों ने इसे 'सेबेसियस हॉर्न' नामक एक स्थिति बताया, जो त्वचा की उपरी सतह के केराटिन नामक प्रोटीन के अत्यधिक उत्पादन के कारण होती है.
डॉक्टरों ने इस 'सींग' को सर्जरी के माध्यम से निकालने का निर्णय लिया. श्यामलाल का ऑपरेशन सफल रहा और उनके सिर से इस 'सींग' को पूरी तरह से हटा दिया गया. हालांकि, चिकित्सकों ने श्यामलाल को सलाह दी कि वे अपनी त्वचा का नियमित रूप से टेस्ट करवाते रहें ताकि इस तरह की स्थिति फिर से ना हो.
चमत्कार या चिकित्सा अद्भुतता?
श्यामलाल के इस अनुभव को जानकर कई लोग इसे चमत्कारिक घटना मान रहे हैं, जबकि चिकित्सकों का कहना है कि यह एक दुर्लभ चिकित्सा स्थिति है. फिर भी, इस तरह की घटनाएं सामान्य जनता के बीच उत्सुकता का विषय बन जाती हैं और लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देखते हैं.