मच्छर को भगाने की निंजा टेक्निक, आजमा कर देखिए ये देसी नुस्खा

नीम का तेल

एक कटोरी में थोड़ा सा नीम का तेल लें और उसमें कपूर डाल लें. इसे कमरे में रख दें. फिर दीये में रख कर जला लें.

लेमनग्रास और पुदीना

लेमनग्रास ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं. पुदीने की पत्तियों को उबालकर उसका पानी कमरे में छिड़कने से भी मच्छर नहीं आते.

कपूर

कपूर को जलाकर इसे कमरे में 10 से 15 मिनट के लिए रखने से मच्छर तुरंत भाग जाएंगे और घर में खुशबू भी आएगी.

लहसुन

लहसुन की कुछ कलियां पीसकर पानी में उबाल लें और इस मिक्सचर को कमरे में छिड़क दें. इससे मच्छर घर से दूर रहेंगे.

सिट्रोनेला कैंडल

सिट्रोनेला से बनी मोमबत्तियों को जलाकर बालकनी या कमरे में रखने से घर में मच्छर नहीं आएंगे.